ETV Bharat / state

हनीमून पर पति ने ऑफर की पत्नी को बीयर-व्हिस्की और बिगड़ गई बात... - family counseling center agra - FAMILY COUNSELING CENTER AGRA

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पर पति-पत्नी के विवाद के तरह तरह के मामले पहुंचते हैं. ऐसा ही एक मामला हनीमून से लौटे नवविवाहित जोड़े का देखने को मिला. काउंसिलिंग के दौरान बताया गया कि पति ने पत्नी को बीयर-व्हिस्की ऑफर की. इसके बाद हुई तकरार के मामला बिगड़ कर परिवार परामर्श केंद्र (Family Counseling Center Agra) में पहुंच गया.

परिवार परामर्श केंद्र आगरा.
परिवार परामर्श केंद्र आगरा. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 2:24 PM IST

आगरा : मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत युवक का हनीमून पर पत्नी से विवाद हो गया. जिससे मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया. रविवार को काउंसलर ने पति और पत्नी की काउंसिलिंग हुई. पत्नी का आरोप है कि हनीमून पर पति ने उसे बीयर और व्हिस्की पीने का दबाव बनाया. जब मैंने इनकार किया तो पति ने झगड़ा किया. जैसै तैसे हनीमून से घर लौटी और फिर मायके चली गई. तभी से मायके में रह रही हूं. पुलिस से शिकायत के बाद दोनों का विवाद परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है. इसके अलावा युवती ने ससुरालीजनों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

मामला सदर थाना क्षेत्र की राजपुर चुंगी का है. यहां की मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार की युवती की शादी ग्वालियर में हुई थी. पति मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता है. फिलहाल पति कनाडा में है. युवती का आरोप है कि शादी के बाद पति के साथ हनीमून पर विदेश गई थी. वहां रात में पति ने बीयर और व्हिस्की पीने के लिए कहा. इस पर मैंने यह कहकर इनकार कर दिया. उससे कभी नहीं पी. परिवार में भी शराब कोई नहीं पीता है. जिस पर पति गुस्सा हो गया, उसने खूब हंगामा किया और हाथपाई भी की.




काउंसिलिंग में युवती ने पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती के अनुसार हनीमून से लौटने के बाद पति रोज झगड़ा करता है. जिसकी वजह से मुझे मायके आना पड़ा. इस बारे में परिजनों को बताया तो उन्होंने भी पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन पति किसी की सुनने को तैयार नहीं है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ का कहना है कि पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई है. जिसमें कई अन्य बातें भी सामने आई हैं. पति और पत्नी में सुलह कराने के लिए दोनों को अगली तिथि पर परिजनों के साथ बुलाया गया है.

आगरा : मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत युवक का हनीमून पर पत्नी से विवाद हो गया. जिससे मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया. रविवार को काउंसलर ने पति और पत्नी की काउंसिलिंग हुई. पत्नी का आरोप है कि हनीमून पर पति ने उसे बीयर और व्हिस्की पीने का दबाव बनाया. जब मैंने इनकार किया तो पति ने झगड़ा किया. जैसै तैसे हनीमून से घर लौटी और फिर मायके चली गई. तभी से मायके में रह रही हूं. पुलिस से शिकायत के बाद दोनों का विवाद परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है. इसके अलावा युवती ने ससुरालीजनों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

मामला सदर थाना क्षेत्र की राजपुर चुंगी का है. यहां की मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार की युवती की शादी ग्वालियर में हुई थी. पति मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता है. फिलहाल पति कनाडा में है. युवती का आरोप है कि शादी के बाद पति के साथ हनीमून पर विदेश गई थी. वहां रात में पति ने बीयर और व्हिस्की पीने के लिए कहा. इस पर मैंने यह कहकर इनकार कर दिया. उससे कभी नहीं पी. परिवार में भी शराब कोई नहीं पीता है. जिस पर पति गुस्सा हो गया, उसने खूब हंगामा किया और हाथपाई भी की.




काउंसिलिंग में युवती ने पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती के अनुसार हनीमून से लौटने के बाद पति रोज झगड़ा करता है. जिसकी वजह से मुझे मायके आना पड़ा. इस बारे में परिजनों को बताया तो उन्होंने भी पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन पति किसी की सुनने को तैयार नहीं है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ का कहना है कि पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई है. जिसमें कई अन्य बातें भी सामने आई हैं. पति और पत्नी में सुलह कराने के लिए दोनों को अगली तिथि पर परिजनों के साथ बुलाया गया है.



यह भी पढ़ें : पूजा-पाठ के बाद भी बेटी पैदा होने पर पत्नी को भगाया... वजन कम ना होने पर पत्नी ने मांगा जिम ट्रेनर से तलाक - Agra Family Counseling Center

यह भी पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज न कराने पर पत्नी ने छोड़ा घर, रिश्ता टूटने की कगार पर... जानिए पूरा मामला - Agra Family Counseling Center

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.