आगरा : मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत युवक का हनीमून पर पत्नी से विवाद हो गया. जिससे मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया. रविवार को काउंसलर ने पति और पत्नी की काउंसिलिंग हुई. पत्नी का आरोप है कि हनीमून पर पति ने उसे बीयर और व्हिस्की पीने का दबाव बनाया. जब मैंने इनकार किया तो पति ने झगड़ा किया. जैसै तैसे हनीमून से घर लौटी और फिर मायके चली गई. तभी से मायके में रह रही हूं. पुलिस से शिकायत के बाद दोनों का विवाद परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है. इसके अलावा युवती ने ससुरालीजनों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला सदर थाना क्षेत्र की राजपुर चुंगी का है. यहां की मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार की युवती की शादी ग्वालियर में हुई थी. पति मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता है. फिलहाल पति कनाडा में है. युवती का आरोप है कि शादी के बाद पति के साथ हनीमून पर विदेश गई थी. वहां रात में पति ने बीयर और व्हिस्की पीने के लिए कहा. इस पर मैंने यह कहकर इनकार कर दिया. उससे कभी नहीं पी. परिवार में भी शराब कोई नहीं पीता है. जिस पर पति गुस्सा हो गया, उसने खूब हंगामा किया और हाथपाई भी की.
काउंसिलिंग में युवती ने पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती के अनुसार हनीमून से लौटने के बाद पति रोज झगड़ा करता है. जिसकी वजह से मुझे मायके आना पड़ा. इस बारे में परिजनों को बताया तो उन्होंने भी पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन पति किसी की सुनने को तैयार नहीं है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ का कहना है कि पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई है. जिसमें कई अन्य बातें भी सामने आई हैं. पति और पत्नी में सुलह कराने के लिए दोनों को अगली तिथि पर परिजनों के साथ बुलाया गया है.