ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Dead Body of Youth in Tonk - DEAD BODY OF YOUTH IN TONK

टोंक में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को नहीं उठाने दिया. काफी समझाइश और 3 लोगों को हिरासत में लेने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.

संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव (ETV Bharat Tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 12:53 PM IST

टोंक : जिले के हथोना गांव में रविवार की सुबह खेत पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पड़ा मिला है. घटना का पता चलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बरौनी पुलिस थाने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कुछ देर तक शव को नहीं उठाने दिया. पुलिस ने 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जिसके बाद परिजन मृतक के परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.

पुलिस को सूचना मिली थी कि हथोना गांव निवासी मुकेश गुर्जर का शव कुएं पर मिला है. हमने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है. पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. परिजनों से समझाइश कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. : नूर मोहम्मद, थाना इंचार्ज, बरौनी पुलिस

इसे भी पढ़ें : दौसा के युवक की दिल्ली में ​संदिग्ध मौत, मां से बोलता था- आईएएस बनने के बाद सोने के पालने में झुलाऊंगा - Dausa Youth Dies In Delhi

पुलिस पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप : हथोना गांव में कुएं पर संदिग्ध अवस्था में मिले मुकेश गुर्जर के शव के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा और मौके पर पंहुची पुलिस को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. परिजनों ने आरोप लगाया कि दो महीने पहले वो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए थे, तब थानाधिकारी और 3 पुलिस वालों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी. इतना ही नहीं आरोप है कि पुलिसवालों ने उन्हें धमका कर वापस भेज दिया था. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

टोंक : जिले के हथोना गांव में रविवार की सुबह खेत पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पड़ा मिला है. घटना का पता चलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बरौनी पुलिस थाने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कुछ देर तक शव को नहीं उठाने दिया. पुलिस ने 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जिसके बाद परिजन मृतक के परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.

पुलिस को सूचना मिली थी कि हथोना गांव निवासी मुकेश गुर्जर का शव कुएं पर मिला है. हमने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है. पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. परिजनों से समझाइश कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. : नूर मोहम्मद, थाना इंचार्ज, बरौनी पुलिस

इसे भी पढ़ें : दौसा के युवक की दिल्ली में ​संदिग्ध मौत, मां से बोलता था- आईएएस बनने के बाद सोने के पालने में झुलाऊंगा - Dausa Youth Dies In Delhi

पुलिस पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप : हथोना गांव में कुएं पर संदिग्ध अवस्था में मिले मुकेश गुर्जर के शव के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा और मौके पर पंहुची पुलिस को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. परिजनों ने आरोप लगाया कि दो महीने पहले वो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए थे, तब थानाधिकारी और 3 पुलिस वालों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी. इतना ही नहीं आरोप है कि पुलिसवालों ने उन्हें धमका कर वापस भेज दिया था. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.