राजसमंद. जिले के सायों का खेड़ा पंचायत के चिकलवास गांव में निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से चार परिवार के मुखिया की मौत हो गई थी, जबकि 9 लोग घायल हो गए थे. हादसे से आहत परिवार के परिजनों के लिए राहत राशि को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है. इसके तहत चारों मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी, जबकि घायलों को 50- 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए भी प्रत्येक परिवार का सर्वे करते हुए पात्रता के अनुसार परिजनों को लाभान्वित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने विशेष निर्देश जारी कर दिए हैं.
जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने बताया कि 29 जुलाई रात को चिकलवास हादसे में भगवतीलाल मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल, कालूलाल मेघवाल व शांतिलाल मेघवाल की मौत हो गई थी, जिनके परिजनों को मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5-5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. इसके लिए चारों ही परिवारों के मृतक व परिजनों की सहायता के लिए विभागीय कार्रवाई तत्परता से करने के लिए नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अजय अमरावत को निर्देश जारी किए गए हैं. चिकलवास हादसे की माॅनिटरिंग अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर द्वारा की जा रही है.
पढ़ें: दर्दनाक ! चिकलवास में एक साथ उठी चार अर्थियां, चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज - Nathdwara Incident
घायलों को को भी मिलेगी सहायता राशि: अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि चिकलवास हादसे में घायलों को आवश्यक राहत दिलाने के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत करवाया गया. नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी सीएम से घायलों को सहायता राशि दिलाने के लिए अनुरोध किया. हादसे में घायल 9 लोगों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के रिवाल्विंग फंड से प्रत्येक को चोट प्रतिवेदन के आधार पर अधिकतम 50-50 हजार रुपए तक की सहायता स्वीकृत की गई है.
सीपी जोशी पहुंचे चिकलवास: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी बुधवार दोपहर चिकलवास गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों के घर पहुंच ढांढस बंधाया. साथ ही अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई की फीस उनके द्वारा वहन करने का भरोसा दिलाया. इसके अलावा नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के प्रतिनिधि के तौर पर हरदयालसिंह, शिशोदा सरपंच भगवानसिंह, पूर्व सरपंच सज्जनसिंह व भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और परिजनों को विधायक से मोबाइल पर वार्ता करवाई. साथ ही आवश्यक सहायता राशि भुगतान का आश्वासन दिया.
पढ़ें: अनूपगढ़ में बारिश से आफत, जैतसर में घर की छत गिरी, 3 घायल
सहायता राशि स्वीकृत, जज्द होगा भुगतान: जिला कलक्टर राजसमंद डॉ भंवरलाल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत चारों मृतक परिजनों को 5-5 लाख रुपए व घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी. इसके लिए सभी परिवारों के आवश्यक दस्तावेज तैयार करते हुए विभागीय कार्रवाई को लगभग पूरा कर लिया है. जल्द ही आश्रितों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाएगी.