भरतपुर: साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव के नाम से ही फेक व्हाट्सएप आईडी तैयार कर दी है. इन ठगों ने फेक व्हाट्सएप आईडी से कलेक्टर के परिचित अधिकारियों और लोगों को मैसेज भी किए हैं. गनीमत रही कि अभी तक कोई ठगी का शिकार नहीं हुआ है. इस संबंध में कलेक्टर यादव ने भरतपुर एसपी को तहरीर दी है.
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि किसी फेक मोबाइल नम्बर से किसी असामाजिक तत्व ने मेरे नाम से फेक व्हाट्सएप आईडी बना ली है. परिचित लोगों के पास उस आईडी से मैसेज किए गए हैं. जिस मोबाइल नंबर से फेक व्हाट्सएप आईडी बनाई गई है, वह नंबर संभवतः श्रीलंका का है. इस संबंध में मैंने भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को तहरीर भेज दी है. एसपी जांच करवा रहे हैं.
पढ़ें: फेक आईडी बनाकर महिला को भेजता था अश्लील मैसेज, मुंबई में गिरफ्तार हुआ आरोपी
सरकारी अधिकारियों को भेजे मैसेज: कलेक्टर के नाम से तैयार की फेक आईडी से सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को करीब एक ही तरह के मैसेज किए हैं. इनमें अधिकारियों, कर्मचारियों और परिचितों से मैसेज कर हालचाल पूछे गए. साथ ही आप इस समय कहां हैं, ये भी पूछा गया. जब कर्मचारियों और अधिकारियों को शक हुआ तो इसकी जानकारी कलेक्टर यादव को दी गई. उसके बाद कलेक्टर ने सभी को सचेत करते हुए एसपी को मामले की तहरीर भेजी.
साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद: गौरतलब है कि साइबर अपराधी आए दिन भोले भाले लोगों को ही नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को भी ठगी का शिकार बना रहे हैं. मेवात क्षेत्र के ठग अब तक राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोगों को ठग चुके हैं. भरतपुर पुलिस बीते लंबे समय से साइबर अपराधियों के खिलाफ पूरे संभाग में ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है.