ETV Bharat / state

वाहन मालिक सावधान! धनबाद में बिक रहे अलग-अलग ब्रांड के नकली स्पेयर पार्ट्स, छापेमारी में खुलासा - FAKE SPARE PARTS SOLD IN DHANBAD

धनबाद पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. यहां गाड़ियों के अलग-अलग ब्रांड के नकली स्पेयर पार्ट्स की बिक्री हो रही थी.

fake-vehicle-spare-parts-sold-in-dhanbad
छापेमारी के दौरान लोगों से पूछताछ करती पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

धनबाद: जिनकी बाइक जल्दी जल्दी खराब हो जा रही है, उन्हें सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि कोयलांचल के बाजार में नकली मोबिल और नकली बाइक पार्ट्स का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. यह हम नहीं कह रहें हैं, बल्कि कंपनी और पुलिस की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है. दुकानदार लोगों को ब्रांडेड के पार्ट्स देने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ताजा मामला शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मटकुरिया छठ तालाब के समीप स्थित एक ऑटो पार्ट्स दुकान का है, जहां पुलिस टीम के साथ एसबीआईपीआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हीरो और होंडा कंपनी के नकली सामान जब्त किए गए. डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम के आदेश पर बैंक मोड़ पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें हीरो और होंडा कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स के साथ गल्फ और अन्य कंपनियों का नकली मोबिल बरामद हुआ है. इसके बाद दुकान संचालक नीरू सरकार को पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई है.

जानकारी देते शिकायतकर्ता (ETV BHARAT)

एसबीआईपीआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विप्तम घोष ने बताया कि होंडा कंपनी के साथ ही अन्य ब्रांड के नाम पर नकली सामान जनता को बेचा जा रहा है. जिसके कारण मार्केट कंपनी के रेपुटेशन डाउन हो रहा है. सरकार को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. डायरेक्टर का कहना है कि नकली सामानों के वाहनों में इस्तेमाल से बाइक जल्दी खराब हो जाती है. नकली सामानों की बिक्री की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसके बाद मामले को लेकर डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम को लिखित शिकायत दी थी. डीएसपी के आदेश पर बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने यहां छापेमारी की और इस दौरान भारी मात्रा में नकली सामान बरामद हुए.

वहीं, बैंक मोड़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लव कुमार ने कहा कि कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर मामला दर्ज कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किए गए. ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक नीरू सरकार को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान पर कसता शिकंजा, एटीएस ने आवास पर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई

ये भी पढ़ें: शिकंजे में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर और कर्मी, एसीबी ने घूस लेते हुए पकड़ा

धनबाद: जिनकी बाइक जल्दी जल्दी खराब हो जा रही है, उन्हें सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि कोयलांचल के बाजार में नकली मोबिल और नकली बाइक पार्ट्स का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. यह हम नहीं कह रहें हैं, बल्कि कंपनी और पुलिस की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है. दुकानदार लोगों को ब्रांडेड के पार्ट्स देने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ताजा मामला शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मटकुरिया छठ तालाब के समीप स्थित एक ऑटो पार्ट्स दुकान का है, जहां पुलिस टीम के साथ एसबीआईपीआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हीरो और होंडा कंपनी के नकली सामान जब्त किए गए. डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम के आदेश पर बैंक मोड़ पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें हीरो और होंडा कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स के साथ गल्फ और अन्य कंपनियों का नकली मोबिल बरामद हुआ है. इसके बाद दुकान संचालक नीरू सरकार को पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई है.

जानकारी देते शिकायतकर्ता (ETV BHARAT)

एसबीआईपीआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विप्तम घोष ने बताया कि होंडा कंपनी के साथ ही अन्य ब्रांड के नाम पर नकली सामान जनता को बेचा जा रहा है. जिसके कारण मार्केट कंपनी के रेपुटेशन डाउन हो रहा है. सरकार को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. डायरेक्टर का कहना है कि नकली सामानों के वाहनों में इस्तेमाल से बाइक जल्दी खराब हो जाती है. नकली सामानों की बिक्री की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसके बाद मामले को लेकर डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम को लिखित शिकायत दी थी. डीएसपी के आदेश पर बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने यहां छापेमारी की और इस दौरान भारी मात्रा में नकली सामान बरामद हुए.

वहीं, बैंक मोड़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लव कुमार ने कहा कि कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर मामला दर्ज कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किए गए. ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक नीरू सरकार को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान पर कसता शिकंजा, एटीएस ने आवास पर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई

ये भी पढ़ें: शिकंजे में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर और कर्मी, एसीबी ने घूस लेते हुए पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.