ETV Bharat / state

नकली पुलिस से चकमा खा गए पटना के पशुपति वेद विद्यालय के प्रचार्य, लाखों रुपए का सोना उड़ाया - Fake Police Duped People In Patna - FAKE POLICE DUPED PEOPLE IN PATNA

Fraud In Patna: बिहार के पटना में ठगी का मामला सामने आया है. पटना के पशुपति वेद विद्यालय के प्रचार्य को ठग ने नकली पुलिस बनकर लाखों रुपए का सोना उड़ा लिया. इसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाना में दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में नकली पुलिस बनकर ठगी
पटना में नकली पुलिस बनकर ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 6:17 PM IST

पटना में ठगी का शिकार प्रचार्य अक्षय तिवारी (ETV Bharat)

पटनाः राजधानी पटना में फिर एक बार नकली पुलिस बनकर अपराधियों ने ठगी कर ली. इसबार एक प्रचार्य को अपना शिकार बनाया है. मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के विद्यापति मार्ग का है. पशुपति वेद विद्यालय के प्रचार्य आचार्य अक्षय तिवारी से ठगी कर ली.

आरोपी सीसीटीवी में कैदः प्राचार्य के अनुसार से बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और कहा कि वे पुलिस वाले हैं. कहा कि चुनाव का समय है इस तरह से आभूषण पहनकर न चलें. उसने जेवर उतारने के लिए कहा फिर चकमा देकर लेकर फरार हो गया. सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.

असली के बदले नकली जेवर थमायाः प्रचार्य के मुताबिक लाखों रुपए के आभूषण ठग लिए. उन्होंने बताया कि कुछ अपराधी हमें बुलाए. कहा कि आपको थाना प्रभारी बुला रहे हैं. इसके बाद बोला गया कि अभी लूटपाट की घटनाएं काफी हो रही है. सारे गहने आप खोल लीजिए. प्रचार्य ने अपना गहना खोल लिया. इसके बाद अपराधी कागज में उस गहने को लपेट कर रख लिया और नकली आभूषण प्रचार्य के झोले में रख दिया. आगे जाकर पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.

"वेद विद्यालय के गेट पर थे. इसी दौरान एक व्यक्ति आवाज लगाकर बुलाया. कहा कि आपको थाना प्रभारी बुला रहे हैं. बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति ने कहा कि अभी लूटपाट की घटना बढ़ी हुई है. इतने आभूषण पहनकर घूम रहे हैं, इसे खोल दीजिए. एक और व्यक्ति वहां पहुंचा और वह भी आभूषण पहना था. उसे भी खोलने के लिए कहा गया. दोनों व्यक्ति की आभूषणों को एक कागज में लपेट दिया और झोला में रखा दिया. बाद में पता चला कि यह आभूषण नकली है." -आचार्य अक्षय तिवारी, प्राचार्य, वेद विद्यालय

पहले भी नेता से हो चुकी है ठगीः पिछले कुछ दिन पहले पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में भी दो बाइक सवार नकली पुलिस बनकर एक नेता से ब्रेसलेट और अंगूठी और सोने की चेन की ठगी की थी. हालांकि अभी तक उसका खुलासा नहीं हो पाया है. इसी बीच एक और मामला सामने आय गया.

यह भी पढ़ेंः बिहार का शेखपुरा बना साइबर अपराध का गढ़, जल्द पैसे कमाने की लालच में युवा बढ़ा रहे कदम - Cyber Fraud In Sheikhpura

पटना में ठगी का शिकार प्रचार्य अक्षय तिवारी (ETV Bharat)

पटनाः राजधानी पटना में फिर एक बार नकली पुलिस बनकर अपराधियों ने ठगी कर ली. इसबार एक प्रचार्य को अपना शिकार बनाया है. मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के विद्यापति मार्ग का है. पशुपति वेद विद्यालय के प्रचार्य आचार्य अक्षय तिवारी से ठगी कर ली.

आरोपी सीसीटीवी में कैदः प्राचार्य के अनुसार से बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और कहा कि वे पुलिस वाले हैं. कहा कि चुनाव का समय है इस तरह से आभूषण पहनकर न चलें. उसने जेवर उतारने के लिए कहा फिर चकमा देकर लेकर फरार हो गया. सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.

असली के बदले नकली जेवर थमायाः प्रचार्य के मुताबिक लाखों रुपए के आभूषण ठग लिए. उन्होंने बताया कि कुछ अपराधी हमें बुलाए. कहा कि आपको थाना प्रभारी बुला रहे हैं. इसके बाद बोला गया कि अभी लूटपाट की घटनाएं काफी हो रही है. सारे गहने आप खोल लीजिए. प्रचार्य ने अपना गहना खोल लिया. इसके बाद अपराधी कागज में उस गहने को लपेट कर रख लिया और नकली आभूषण प्रचार्य के झोले में रख दिया. आगे जाकर पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.

"वेद विद्यालय के गेट पर थे. इसी दौरान एक व्यक्ति आवाज लगाकर बुलाया. कहा कि आपको थाना प्रभारी बुला रहे हैं. बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति ने कहा कि अभी लूटपाट की घटना बढ़ी हुई है. इतने आभूषण पहनकर घूम रहे हैं, इसे खोल दीजिए. एक और व्यक्ति वहां पहुंचा और वह भी आभूषण पहना था. उसे भी खोलने के लिए कहा गया. दोनों व्यक्ति की आभूषणों को एक कागज में लपेट दिया और झोला में रखा दिया. बाद में पता चला कि यह आभूषण नकली है." -आचार्य अक्षय तिवारी, प्राचार्य, वेद विद्यालय

पहले भी नेता से हो चुकी है ठगीः पिछले कुछ दिन पहले पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में भी दो बाइक सवार नकली पुलिस बनकर एक नेता से ब्रेसलेट और अंगूठी और सोने की चेन की ठगी की थी. हालांकि अभी तक उसका खुलासा नहीं हो पाया है. इसी बीच एक और मामला सामने आय गया.

यह भी पढ़ेंः बिहार का शेखपुरा बना साइबर अपराध का गढ़, जल्द पैसे कमाने की लालच में युवा बढ़ा रहे कदम - Cyber Fraud In Sheikhpura

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.