पटना: राजधानी पटना में गलत तरीके से इंश्योरेंस कर फिर मृत बताकर राशि निकाल लेने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इंश्योरेंस कंपनी से 46 लाख 75 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है. इस कांड में इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी संलिप्त होने के साक्ष्य मिले हैं. कोतवाली थाना में कंपनी के कर्मचारी कुणाल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है. कंपनी के पांच कर्मियों को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने के कयास लगाये जा रहे हैं.
कैसे किया गया गबनः मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के पांच कर्मचारी को इंश्योरेंस करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. वे कंपनी के लिए किसी व्यक्ति का इंश्योरेंस करते थे. इन पांचों आरोपियों ने एक महिला का फर्जी तरीके से इंश्योरेंस कर दिया गया. यहां फर्जी तरीके से का मतलब है कि उस महिला ने इंश्योरेंस नहीं कराया था. महिला के कागजात को गलत तरीके से हासिल कर इंश्योरेंस किया गया. इसके बाद उसे मृत घोषित कर कंपनी से पैसा निकलवा लिया गया.
कंपनी ने जांच में मामला पकड़ाः पटना के कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी लिखित शिकायत में इंश्योरेंस कंपनी के आशुतोष कुमार झा, चमन किशोर सिंह, सोनू कुमार, साकेत कुमार झा और एक महिला को आरोपी बनाया गया है. ये कंपनी में सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे. कथित रूप से इन्हीं लोगों की मिलीभगत से 46 लाख 75 हजार रुपए गलत तरीके से जीवित महिला को मृत बताकर निकासी की गई है. जब इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले की जांच की तो जिस महिला को इन लोगों ने मृत घोषित किया था वह जीवित पाई गई.
"कंपनी के कर्मचारी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. इस केस का आईओ दरोगा सुनील कुमार को बनाया गया है. मामले की जांच की जा रही है."- राजन कुमार, कोतवाली प्रभारी
इसे भी पढ़ेंः कंपनी का मैनेजर ही निकला चोर, नकली चाबी बनाकर उड़ाए थे 36 लाख, पुलिस ने दबोचा
इसे भी पढ़ेंः डिलीवरी एजेंट की नौकरी छूटी तो बन गया चोर, 20 हजार रुपये कैश के साथ गिरफ्तार