अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के इंजीनियर जगदीश शंकर आफले ने ईडी का फर्जी नोटिस मिलने पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. अयोध्या पुलिस ने नोटिस भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है.
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के इंजीनियर जगदीश आफले को बीते माह ईडी की नोटिस मिलने के बाद इसकी जानकारी के लिए सहायक निदेशक प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ के कार्यालय में शिकायती पत्र भेजा गया था. इसके बाद पता चला, कि भेजी गई नोटिस फर्जी है. इस नोटिस को लेकर सहायक निदेशक रुचीन कुमार ने राम जन्मभूमि थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इसमें बताया गया, कि पत्र में किसी भी ईडी कार्यालय का पता अंकित नहीं था. जिस अधिकारी का नाम अंकित है, उस नाम का कोई भी अधिकारी उत्तरप्रदेश के किसी भी ईडी कार्यालय में नहीं है. इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, इस मामले में इंजीनियर जगदीश आफले ने फिलहाल, कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
अयोध्या सीओ आशुतोष मिश्रा के मुताबिक परिवर्तन निदेशालय की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी विवेचना और जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-राम मंदिर में अब वीआईपी-वीवीआईप के मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध, ट्रस्ट की बैठक में लिया गया अहम फैसला - Ram Mandir Trust Meeting