रायबरेली: जिले की पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी आदमी खड़ा करके करोड़ों की जमीन का बैनामा करा लिया. आरोपी के पास से प्रतिबंधित विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर नजूल का है. बताया जा रहा है, कि न्यायालय के आदेश के बाद हुई पुनर्विवेचना में पुलिस ने भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज स्थित अंकुर ढाबा के पास अभियुक्त की गिरफ्तारी की है. जानकारी के मुताबिक 14 मार्च 2020 को शिव शंकर पुत्र मोहनलाल निवासी जैतूपुर थाना मिल एरिया द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया, कि कमला देवी, रामकुमार व राजेश कुमार आदि ने परती की भूमि गाटा संख्या 1752 रकबा 2300 हेक्टेयर ग्राम अहमदपुर नजूल की जमीन को अज्ञात लोगों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया.
इसे भी पढ़ें - राजस्व अधिकारियों ने किया खेल, केडीए अफसरों ने पकड़ा 57.93 करोड़ का फर्जीवाड़ा - KANPUR KDA NEWS
एक अज्ञात व्यक्ति को खड़ा करके उसकी जमीन का बैनामा कर दिया गया. जब इसकी भनक उसे लगी उसने कोर्ट में वाद दाखिल कर दिया. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति की जब तलाश की गई, तो शिव शंकर बनकर बैनामा कराने वाले व्यक्ति की पहचान पवन मौर्य पुत्र रामेश्वर मौर्य निवासी ग्राम तेंदुआ थाना डलमऊ के रूप में हुई. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सीओ सीटी अमित सिंह ने बताया, कि अपनी गिरफ्तारी के बाद शिव शंकर ने बताया, कि इस पूरे खेल के पीछे अंकुर शुक्ला शामिल था. जिसे पुलिस ने 7.62 बोर की अवैध पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें - एसटीएफ ने एमपी, छत्तीसगढ़ के एसएससी एग्जाम में फर्जीवाड़ा करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा - Meerut News