रायगढ़ : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में है.ये यात्रा ओड़िसा से होते हुए छत्तीसगढ़ आई है. राहुल गांधी की यात्रा रायगढ़ जिले में प्रवेश कर चुकी है. जहां रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शुभारंभ होगा. लेकिन इस यात्रा से पहले रायगढ़ में कांग्रेस के बीच गुटबाजी देखने को मिल रही है. जिले के रेंगालपाली सभास्थल के आस-पास की दीवार में इसका नमूना देखने को मिला है.
पूर्व सीएम और विधायक के नाम पर कालिख :जहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम की पेंटिंग हटाकर उमेश पटेल जिंदाबाद लिखा गया.वहीं दूसरी जगह भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के नाम पर कालिख पोती गई है.आपको बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा 11 फरवरी को रायगढ़ से आगे बढ़ते हुए खरसिया में प्रवेश करेगी. ऐसे में राहुल की रूट में आने वाले सभी वॉल में इसी तरह की कालिख पोती गई है.जिसके बाद देवेंद्र यादव और उमेश पटेल के समर्थक आमने-सामने हैं.
रविवार को कहां-कहां से गुजरेगी यात्रा : जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी संजय देवांगन के मुताबिक राहुल गांधी विशेष विमान से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रायगढ़ पहुंचेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 11 फरवरी को सुबह 10 बजे गांधी प्रतिमा चौक रायगढ़ से शुरु होगी.
(1) गांधी प्रतिमा-सुबह 10 बजे
(2) कांग्रेस भवन स्टेशन चौक-10:15 बजे
(3) अतिथि होटल नटवर स्कूल-10:30 बजे
(4) सरस्वती प्रतिमा चौक-10:40 बजे
(5) सत्तीगुड़ी चौक-10:50 बजे
(6) घड़ी चौक-11 बजे
(7) गौशाला पारा चौक-11:10 बजे
(8) पुलिस लाइन-11:20 बजे
(9) केवड़ा बाड़ी चौक सभा-11:30 बजे
(10) कार्मल स्कूल-11:35 बजे
इसके बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ के ढिमरापुर चौक जिन्दल प्लांट से नहरपाली (मोनेट) जाएगी.जहां कुछ देर यात्रा को विश्राम दिया जाएगा.इसके बाद ये यात्रा दोपहर चपले चौक से दोबारा शुरु होगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसके बाद चोढा,बोतल्दा,पलगढ़ा होते हुए सक्ती में प्रवेश करेगी.