वाराणसी: काशीनगरी वाराणसी के जिला कारागार के जेल अधीक्षक से 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. साथ ही धमकी दी गई है कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसको नौकरी से हटवा दिया जाएगा. साथ ही हत्या करने की भी धमकी दी है. रंगदारी मांगने वाला कुछ दिन पहले ही वाराणसी जिला से जमानत पर छूटा है. जेल अधीक्षक ने लालपुर-पाण्डेयपुर थाने में गुरुवार को इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया है.
जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह का आरोप है कि उनसे 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. यह रंगदारी उसने मांगी है जो कुछ दिन पूर्व जिला जेल से जमानत पर छूटा है. रंगदारी मांगने वाले ने और भी कई मांगें रखी हैं. साथ ही इन मांगों को पूरा न करने पर उनको नौकरी से हटवाने और हत्या कराने की धमकी भी दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने आरोप लगाया है कि जिला जेल वाराणसी में दुष्कर्म समेत अन्य मामलों में निरुद्ध कैदी प्रहलाद गुप्ता 5 अक्टूबर 2024 को जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. उसने 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. इसके अलावा प्रहलाद ने कुछ बंदीरक्षकों पर कार्रवाई करने, कुछ को लाभ दिलाने, कुछ बंदियों को अनुचित लाभ देने की शर्त भी रखी है.
साथ ही रंगदारी नहीं देने और उसकी मांग पूरी नहीं करने पर जेल की व्यवस्था को कुछ स्टाफ और बंदियों के साथ मिलकर ध्वस्त करने की धमकी दी है. जेल अधीक्षक का आरोप है कि प्रहलाद गुप्ता ने रंगदारी न देने पर धमकी दी है कि वह उनकी नौकरी खा जाएगा और जान से मरवा देगा. थाना प्रभारी विवेक कुमार पाठक का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने प्रहलाद गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में जुमे की नमाज पर अलर्ट; संभल में शाही जामा मस्जिद के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी