ETV Bharat / state

पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी! ठेकेदार से मांगी गई 50 लाख रुपये की रकम - Extortion demanded from contractor - EXTORTION DEMANDED FROM CONTRACTOR

Naxalite Organization PLFI. पीएलएफआई के एरिया कमांडर के नाम पर एसएनजी बिल्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार और उनके कर्मी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है.

extortion-demand-of-rs-50-lakh-from-contractor-in-plfi-name-in-ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 7:06 AM IST

रांची: राजधानी रांची में उग्रवादी संगठन के द्वारा लगातार कारोबारियों को टागरेट किया जा रहा है और उनसे रंगदारी की मांग की जा रही हैं. इस बीच एक बार फिर से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की तरफ से लापुंग में काम कर रहे एक ठेकेदार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

एसएनजी बिल्ड टेक कंपनी से मांगी गई रंगदारी

रंगदारी का ताजा मामला रांची के लापुंग थाना क्षेत्र का है. पीएलएफआई के एरिया कमांडर अमृत होरो के नाम पर एसएनजी बिल्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार और उनके कर्मी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है.

जान से मारने की धमकी

इस संबंध में साइट इंजीनियर कुमार गौरव ने लापुंग थाने में पीएलएफआई के एरिया कमांडर अमृत होरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइट इंजीनियर की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में बताया गया कि उनकी कंपनी ने पेटी कांट्रेक्ट पर एजोरीस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेट से काम लिया था. जल जीवन मिशन के तहत लापुंग थाना क्षेत्र के दारी, महुगांव, आरमालदाग और फतेहपुर में पानी की टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है.

इस बीच 28, 29 और 30 अगस्त को उनके कर्मी संटी पलेट और विकास ठाकुर को एक व्यक्ति ने फोन किया. जिसमें खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर अमृत होरा बताया और कहा कि काम के एवज में उन्हें 50 लाख देना होगा. अगर संगठन को राशि नहीं दी गई तो न सिर्फ उन्हें बल्कि ठेकेदार को भी जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसके बाद साइट इंजीनियर लापुंग थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

मुखिया के घर पैसा पहुंचाने का दिया था आदेश

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एरिया कमांडर अमृत होरो ने ठेकेदार, साइट इंजीनियर और उनके कर्मियों को फोन कर रंगदारी की रकम महुगांव की मुखिया के घर पर पहुंचाने को कहा गया. इस दौरान यह धमकी भी दी गई थी कि अगर उनके घर तक पैसा नहीं पहुंचा तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वह तैयार रहे.

ये भी पढ़ें: बोकारो में पीएलएफआई उग्रवादियों का उत्पात, रोलर व डोजर में लगाई आग, पांच करोड़ रुपए लेवी की मांग

ये भी पढ़ें: जमीन कारोबारी से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

रांची: राजधानी रांची में उग्रवादी संगठन के द्वारा लगातार कारोबारियों को टागरेट किया जा रहा है और उनसे रंगदारी की मांग की जा रही हैं. इस बीच एक बार फिर से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की तरफ से लापुंग में काम कर रहे एक ठेकेदार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

एसएनजी बिल्ड टेक कंपनी से मांगी गई रंगदारी

रंगदारी का ताजा मामला रांची के लापुंग थाना क्षेत्र का है. पीएलएफआई के एरिया कमांडर अमृत होरो के नाम पर एसएनजी बिल्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार और उनके कर्मी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है.

जान से मारने की धमकी

इस संबंध में साइट इंजीनियर कुमार गौरव ने लापुंग थाने में पीएलएफआई के एरिया कमांडर अमृत होरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइट इंजीनियर की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में बताया गया कि उनकी कंपनी ने पेटी कांट्रेक्ट पर एजोरीस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेट से काम लिया था. जल जीवन मिशन के तहत लापुंग थाना क्षेत्र के दारी, महुगांव, आरमालदाग और फतेहपुर में पानी की टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है.

इस बीच 28, 29 और 30 अगस्त को उनके कर्मी संटी पलेट और विकास ठाकुर को एक व्यक्ति ने फोन किया. जिसमें खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर अमृत होरा बताया और कहा कि काम के एवज में उन्हें 50 लाख देना होगा. अगर संगठन को राशि नहीं दी गई तो न सिर्फ उन्हें बल्कि ठेकेदार को भी जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसके बाद साइट इंजीनियर लापुंग थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

मुखिया के घर पैसा पहुंचाने का दिया था आदेश

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एरिया कमांडर अमृत होरो ने ठेकेदार, साइट इंजीनियर और उनके कर्मियों को फोन कर रंगदारी की रकम महुगांव की मुखिया के घर पर पहुंचाने को कहा गया. इस दौरान यह धमकी भी दी गई थी कि अगर उनके घर तक पैसा नहीं पहुंचा तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वह तैयार रहे.

ये भी पढ़ें: बोकारो में पीएलएफआई उग्रवादियों का उत्पात, रोलर व डोजर में लगाई आग, पांच करोड़ रुपए लेवी की मांग

ये भी पढ़ें: जमीन कारोबारी से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.