ETV Bharat / state

गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर जमीन कारोबारी से मांगी गई रंगदारी, 5 करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी - gangster Aman Sahu

Gangster Aman Sahu. रांची के जमीन कारोबारी से गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. कारोबारी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है और सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है.

Gangster Aman Sahu
Gangster Aman Sahu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 10:03 AM IST

एसएसपी का बयान

रांची: राजधानी में एक बार फिर गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर एक जमीन कारोबारी से रंगदारी की मांग की गयी है. मामले को लेकर जमीन कारोबारी ने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मयंक सिंह के नाम पर रंगदारी

अमन साहू गिरोह से जुड़े मयंक सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी नागेंद्र प्रसाद सैनी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू साकेत विहार कॉलोनी निवासी कारोबारी नागेंद्र को अमन साहू गिरोह के सदस्य मयंक सिंह ने फोन और व्हाट्सएप मैसेज के जरिये धमकी दी है. जमीन कारोबारी ने मयंक सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

कारोबारी ने दिया पुलिस को आवेदन

कारोबारी द्वारा थाने को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 21 फरवरी की शाम उनके मोबाइल पर दो व्हाट्सएप कॉल आये, लेकिन काम में व्यस्त रहने के कारण उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसी बीच व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया कि 5 करोड़ रुपये की फिरौती देनी होगी और रकम नहीं मिलने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा. जब उन्होंने मैसेज और कॉल का जवाब नहीं दिया तो 27 फरवरी को मयंक सिंह ने फिर से कारोबारी को फोन किया और रंगदारी की रकम मांगी और एक हफ्ते के अंदर रकम नहीं मिलने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी. आवेदन में व्यवसायी द्वारा अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा मुहैया कराने का भी अनुरोध किया गया है.

एफआईआर दर्ज कर जांच

मामले को लेकर रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि धमकी को लेकर जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि धमकी देने के मामले में वास्तव में अमन साहू गिरोह का हाथ है या कोई अन्य आपराधिक गिरोह शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी का रातू इलाके में भी कई लोगों से विवाद चल रहा है. पुलिस उस मामले की भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान की कांग्रेस नेता को धमकी, मांगी 10 लाख की रंगदारी

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, हथियार का डर दिखा कर मांगता था एक्सटॉर्शन

यह भी पढ़ें: व्यवसायियों में गैंगस्टर प्रिंस खान का खौफ बरकार, धनबाद पुलिस ने दिया ये आश्वासन

एसएसपी का बयान

रांची: राजधानी में एक बार फिर गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर एक जमीन कारोबारी से रंगदारी की मांग की गयी है. मामले को लेकर जमीन कारोबारी ने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मयंक सिंह के नाम पर रंगदारी

अमन साहू गिरोह से जुड़े मयंक सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी नागेंद्र प्रसाद सैनी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू साकेत विहार कॉलोनी निवासी कारोबारी नागेंद्र को अमन साहू गिरोह के सदस्य मयंक सिंह ने फोन और व्हाट्सएप मैसेज के जरिये धमकी दी है. जमीन कारोबारी ने मयंक सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

कारोबारी ने दिया पुलिस को आवेदन

कारोबारी द्वारा थाने को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 21 फरवरी की शाम उनके मोबाइल पर दो व्हाट्सएप कॉल आये, लेकिन काम में व्यस्त रहने के कारण उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसी बीच व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया कि 5 करोड़ रुपये की फिरौती देनी होगी और रकम नहीं मिलने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा. जब उन्होंने मैसेज और कॉल का जवाब नहीं दिया तो 27 फरवरी को मयंक सिंह ने फिर से कारोबारी को फोन किया और रंगदारी की रकम मांगी और एक हफ्ते के अंदर रकम नहीं मिलने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी. आवेदन में व्यवसायी द्वारा अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा मुहैया कराने का भी अनुरोध किया गया है.

एफआईआर दर्ज कर जांच

मामले को लेकर रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि धमकी को लेकर जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि धमकी देने के मामले में वास्तव में अमन साहू गिरोह का हाथ है या कोई अन्य आपराधिक गिरोह शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी का रातू इलाके में भी कई लोगों से विवाद चल रहा है. पुलिस उस मामले की भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान की कांग्रेस नेता को धमकी, मांगी 10 लाख की रंगदारी

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, हथियार का डर दिखा कर मांगता था एक्सटॉर्शन

यह भी पढ़ें: व्यवसायियों में गैंगस्टर प्रिंस खान का खौफ बरकार, धनबाद पुलिस ने दिया ये आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.