ETV Bharat / state

गुजरात से मर्डर करने गया पहुंचा युवक, चार दोस्तों के साथ मिलकर की गर्लफ्रेंड की हत्या - expose of murder in Gaya - EXPOSE OF MURDER IN GAYA

Murder in Gaya : गया में युवती की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. शातिर प्रेमी गुजरात से बिहार आकर अपने चार साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका की गला दबा कर दी थी. हत्यारोपी प्रेमी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में हत्या
गया में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 10:55 PM IST

गया: बिहार के गया में 18 वर्षीय युवती की हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. गुजरात से बिहार के गया पहुंचे प्रेमी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या कर दी थी. प्रेमी ने ने प्रेमिका की हत्या इस लिए कर दी कि वह किसी दूसरे लड़के से भी बात करती थी. पुलिस ने इस घटना में संलिप्त पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

प्रेमी समेत पांचों आरोपी गिरफ्तार: इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि "पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया बीते 29 मई को इमामगंज थाना अंतर्गत परसिया गांव में आहर के समीप पेड़ से युवती का लटकता शव मिला था." पेड़ से लटकता शव देखने के बाद प्रतीत हुआ कि यह हत्या का मामला है. परिजनों ने बताया कि लड़की का प्रेम-प्रसंग किसी युवक से चल रहा था. पुलिस ने संदेह के घेरे में आए युवकों से पूछताछ की.

पूछताछ में प्रेमी ने हत्या की बात स्वीकारी: उन्होंने बताया कि पूछताछ में युवकों ने कुछ स्वीकार नहीं किया, लेकिन पुलिस ने जब टावर डंप किया तो सभी के लोकेशन एक स्थान के मिले. इसके बाद प्रेमी से पूछताछ की गई तो उसने इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी. बताया कि अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया. सभी की गिरफ्तारी कर ली गई है.

दूसरे लड़के से बात करने से नाराज था प्रेमी: प्रेमी गुजरात में काम करता था. उसे अपने साथियों से यह बात पता चली थी कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से मोबाइल पर बात करती है. इसके बाद वह गुजरात से 28 मई को अपने गांव पहुंचा था फिर उसी रात उसने अपनी प्रेमिका को बुलाया. किसी दूसरे लड़के से बात करने के मामले को लेकर प्रेमिका से विवाद हो गया. जिसके बाद उसने अपने चार साथियों की मदद से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर सुसाइड दिखाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया.

गया की विशेष टीम ने किया खुलासा: बता दें कि गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. इस कांड के खुलासे को लेकर एफएसएल, स्क्वायड डॉग और टेक्निकल सेल की मदद से जांच की जा रही थी. एसडीपीओ इमामगंज अमित कुमार के नेतृत्व में जांच आगे बढ़ी तो हत्या के प्रतीत होने वाले इस मामले में सुराग मिलने लगे.

ये भी पढ़ें

गया में 18 वर्षीय युवती का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - Girl Dead Body Recover In Gaya

गया में युवक की हत्या, शव को पुलिया के नीचे फेंका, 7 दिन पहले लौटा था घर - Murder In Gaya

गया: बिहार के गया में 18 वर्षीय युवती की हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. गुजरात से बिहार के गया पहुंचे प्रेमी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या कर दी थी. प्रेमी ने ने प्रेमिका की हत्या इस लिए कर दी कि वह किसी दूसरे लड़के से भी बात करती थी. पुलिस ने इस घटना में संलिप्त पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

प्रेमी समेत पांचों आरोपी गिरफ्तार: इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि "पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया बीते 29 मई को इमामगंज थाना अंतर्गत परसिया गांव में आहर के समीप पेड़ से युवती का लटकता शव मिला था." पेड़ से लटकता शव देखने के बाद प्रतीत हुआ कि यह हत्या का मामला है. परिजनों ने बताया कि लड़की का प्रेम-प्रसंग किसी युवक से चल रहा था. पुलिस ने संदेह के घेरे में आए युवकों से पूछताछ की.

पूछताछ में प्रेमी ने हत्या की बात स्वीकारी: उन्होंने बताया कि पूछताछ में युवकों ने कुछ स्वीकार नहीं किया, लेकिन पुलिस ने जब टावर डंप किया तो सभी के लोकेशन एक स्थान के मिले. इसके बाद प्रेमी से पूछताछ की गई तो उसने इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी. बताया कि अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया. सभी की गिरफ्तारी कर ली गई है.

दूसरे लड़के से बात करने से नाराज था प्रेमी: प्रेमी गुजरात में काम करता था. उसे अपने साथियों से यह बात पता चली थी कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से मोबाइल पर बात करती है. इसके बाद वह गुजरात से 28 मई को अपने गांव पहुंचा था फिर उसी रात उसने अपनी प्रेमिका को बुलाया. किसी दूसरे लड़के से बात करने के मामले को लेकर प्रेमिका से विवाद हो गया. जिसके बाद उसने अपने चार साथियों की मदद से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर सुसाइड दिखाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया.

गया की विशेष टीम ने किया खुलासा: बता दें कि गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. इस कांड के खुलासे को लेकर एफएसएल, स्क्वायड डॉग और टेक्निकल सेल की मदद से जांच की जा रही थी. एसडीपीओ इमामगंज अमित कुमार के नेतृत्व में जांच आगे बढ़ी तो हत्या के प्रतीत होने वाले इस मामले में सुराग मिलने लगे.

ये भी पढ़ें

गया में 18 वर्षीय युवती का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - Girl Dead Body Recover In Gaya

गया में युवक की हत्या, शव को पुलिया के नीचे फेंका, 7 दिन पहले लौटा था घर - Murder In Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.