ETV Bharat / state

पटाखा दुकान में विस्फोट से दो मंजिला मकान ध्वस्त, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत - Explosion in firecracker shop

बदायूं में सोमवार को (Explosion in firecracker shop in Badaun) एक पटाखा दुकान में जबरदस्त विस्फोट हो गया. जिसमें परिवार के चार लोग मलबे के नीचे दब गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 6:26 PM IST

पटाखा दुकान में विस्फोट से दो मंजिला मकान ध्वस्त

बदायूं : जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बिल्सी रोड पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. क्षेत्र की एक पटाखा दुकान में जबरदस्त विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. विस्फोट के चलते दो मंजिल मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. मकान के मलबे में चार लोग दब गए. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों और 1 महिला को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने मां व बेटे को मृत घोषित कर दिया.


जानकारी के मुताबिक, इस्लामनगर थाना क्षेत्र स्थित बिल्सी रोड पर असगर नाम का व्यक्ति अपने घर में पटाखे की दुकान चलाता था. असगर शादियों में पटाखे छुड़ाने का काम करता है. दुकान के ऊपर बने घर में उसका परिवार रहता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को असगर कहीं बाहर गया हुआ था. इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों के चलते दुकान में आग लग गई. आग लगने से अचानक धमाका हो गया. धमाके के बाद पूरी बिल्डिंग धराशाई हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. धमाके के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर 6 जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मलबे में असगर की पत्नी तथा 3 बच्चे दब गए थे. मौके से स्थानीय लोगों ने 2 बच्चों को घायल अवस्था में बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने असगर की पत्नी सलामत को घायल अवस्था में निकाल लिया गया था. वहीं, एक बच्चा तैमूर मलबे में दब गया था. गंभीर रूप से घायल महिला और बच्चों को अस्पताल पहुंचा गया. जहां मां बेटे की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य जारी है. पुलिस के आग के कारणों को पता लगाने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : Watch Video: जोशीमठ में धड़ाम से गिरा मकान, लैंडस्लाइड से जीना हुआ मुहाल

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में मकान ढहने से दंपति समेत चार दबे

पटाखा दुकान में विस्फोट से दो मंजिला मकान ध्वस्त

बदायूं : जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बिल्सी रोड पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. क्षेत्र की एक पटाखा दुकान में जबरदस्त विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. विस्फोट के चलते दो मंजिल मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. मकान के मलबे में चार लोग दब गए. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों और 1 महिला को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने मां व बेटे को मृत घोषित कर दिया.


जानकारी के मुताबिक, इस्लामनगर थाना क्षेत्र स्थित बिल्सी रोड पर असगर नाम का व्यक्ति अपने घर में पटाखे की दुकान चलाता था. असगर शादियों में पटाखे छुड़ाने का काम करता है. दुकान के ऊपर बने घर में उसका परिवार रहता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को असगर कहीं बाहर गया हुआ था. इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों के चलते दुकान में आग लग गई. आग लगने से अचानक धमाका हो गया. धमाके के बाद पूरी बिल्डिंग धराशाई हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. धमाके के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर 6 जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मलबे में असगर की पत्नी तथा 3 बच्चे दब गए थे. मौके से स्थानीय लोगों ने 2 बच्चों को घायल अवस्था में बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने असगर की पत्नी सलामत को घायल अवस्था में निकाल लिया गया था. वहीं, एक बच्चा तैमूर मलबे में दब गया था. गंभीर रूप से घायल महिला और बच्चों को अस्पताल पहुंचा गया. जहां मां बेटे की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य जारी है. पुलिस के आग के कारणों को पता लगाने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : Watch Video: जोशीमठ में धड़ाम से गिरा मकान, लैंडस्लाइड से जीना हुआ मुहाल

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में मकान ढहने से दंपति समेत चार दबे

Last Updated : Apr 1, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.