फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की एक दुकान में एक्सपायरी डेट का सामान मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस को मामले की ख़बर दी गई जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्राहकों से शिकायत लेते हुए एक्सपायरी डेट के सामान को जब्त कर लिया.
एक्सपायरी डेट का दिया सामान : मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला खाने-पीने का घरेलू सामान इस स्टोर से खरीदने के लिए पहुंची और वहां अपनी जरुरत का सामान चुनने के बाद जब काउंटर पर बिलिंग होने के बाद अपना समान थैले में रखने लगी तो उसकी नजर अपने खरीदे हुए समान के एक पैकेट पर गई. जब उसने ध्यान से देखा तो जो सामान खरीदा था, उसमें कई आइटम ऐसे थे जिनकी एक्सपायरी डेट गुजर चुकी थी. जब उस महिला ने इस बात की शिकायत वहां मौजूद मैनेजर से की तो मैनेजर ने अपनी गलती मानने की जगह महिला के हाथ से पैकेट छीना और वहां मौजूद कर्मचारी को दूसरा पैकेट देने के लिए कहा.
शिकायत के बाद पहुंची पुलिस : मौके पर मौजूद बाकी उपभोक्ताओं ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने भी अपने खरीदे हुए सामान की जांच की तो पाया कि जो खाने-पीने का सामान उन्होंने खरीदा था, उसमें भी कई सामानों की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी थी. जब उन्होंने भी इसकी शिकायत मौके पर मौजूद स्टोर के मैनेजर से की तो वो उनसे बदतमीजी करने लगा. इसके बाद मौजूद महिला और बाकी ग्राहकों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को ख़बर दी. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक्सपायरी डेट वाले सामान को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले गई जहां उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत लिखित रूप में दे दी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में नौकरियों में मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण, नायब सिंह सैनी सरकार का बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें : शिकंजे में आ गए "शैतान", भूत बंगले में ननद-भाभी से की थी छेड़छाड़, मॉल से हो गए थे फरार
ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ ने क्रेज़ी किया रे...भगवान की तरह पूजा करते हैं दीवाने दंपति, फोटोज़ से सजा रखा है घर, धूमधाम से मनाते हैं जन्मदिन