कोरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत शनिवार को कोरबा दौरे पर रहे. अपने कोरबा दौरे में डॉ महंत ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों व मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने एजेंटों को नसीहत दी कि काउंटिंग में यदि गड़बड़ी हुई, तो इसका तत्काल विरोध करें. इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद थे.
हरेक वोट पर नजर रखेंगे कांग्रेस के एजेंट : कांग्रेस पार्टी के एंजेंटों को डॉ महंत ने कहा, "मतगणना के समय पूरी तरह से सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है. जरा सी भी चूक नहीं होनी चाहिए. कोरबा लोकसभा क्षेत्र के 2084 मतदान केन्द्रों में गिनती के दौरान प्रत्येक बूथ के प्रत्येक टेबल पर पूरी तत्परता और ईमानदारी से अंतिम गिनती होते तक डटे रहना है."
"एक-एक वोट लोकतंत्र के लिए कीमती है. मतगणना के दौरान यदि किसी भी तरह का गलत काम होते दिखे तो उसका पूरी ताकत से विरोध करें, अपना विरोध दर्ज कराने से न चूकें." - डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा
कोरबा में 2084 बूथों की होगी गिनती : डॉ महंत ने आगे कहा, "एक टेबल पर भी यदि 10 वोट भी आपकी नजर से ओझल हुए, तो पूरे 2084 बूथों के हिसाब से आंकड़ा समझा जा सकता है. इसलिए पूरी तैयारी रखें, किसी भी तरह की शंका का पूर्ण रूप से समाधान करें."
कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी काउंटिंग : कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 8 विधानसभा आते हैं, जिनका क्षेत्रफल तीन अलग-अलग जिले में फैला हुआ है. इन सभी विधानसभाओं की गिनती कोरबा जिला मुख्यालय में ही होगी. 4 जून की सुबह कोरबा के झगरहा स्थित आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम से ईवीएम को बाहर निकल जाएगा. जिसके बाद यहीं काउंटिंग होगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी.
मतगणना के लिए अब केवल 2 दिन का समय शेष है. कोरबा लोकसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है. बीजेपी से सरोज पांडे उनके खिलाफ मैदान में हैं.