रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुके हैं. सभी राजनीतिक दल अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट दुर्ग में क्या सियासी समीकरण बन रहे हैं, कौन प्रचार में आगे चल रहा है और कौन पिछड़ रहा है इस पर दुर्ग से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
सवाल: लोकसभा चुनाव और इस बार 11 सीटों पर जीत का दावा. कहां पहुंची है बीजेपी छत्तीसगढ़ में?
जवाब:हमने जो वादा किया था, उस काम को कर रहे हैं. कांग्रेस केवल बात करती है, उसी का ढिंढ़ोरा पीट रही है.कांग्रेस सत्य से अलग जाकर काम कर रही है. कांग्रेस ने क्या किया और हमने क्या किया है? यह जनता जानती है. 370 हमने खत्म किया. देश के विकास के लिए कितने एम्स बने. कितने मेडिकल कॉलेज बने. कितने आईआईटी बने. शिक्षा-स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो हम काम कर रहे हैं, यह सबके सामने है. सुरक्षा को लेकर हम लोग जो काम कर रहे हैं, वह पूरे विश्व में हमारे मान को बढ़ा रहा है. आज किसी की हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ नजर उठाकर देख सके. पूरे विश्व में हमारी स्थिति मजबूत हुई है.
सवाल: कांग्रेस के लोग मंदिर की बात करते हैं. धर्म के नाम पर सियासत का आरोप लगा रहे हैं.
जवाब: हमारे लिए मंदिर राजनीति का मुद्दा नहीं है. मंदिर हमारी आस्था का विषय है. मंदिर हमारे लिए विश्वास का विषय है. जीवन से जुड़ा हुआ विषय होने के नाते यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन हम मंदिर को लेकर राजनीति नहीं करते हैं.
सवाल: कांग्रेस का आरोप है कि युवाओं को रोजगार देने में बीजेपी ध्यान नहीं देती. बेरोजगारी अभी बड़ा मुद्दा है.
जवाब: सबको नौकरी दे पाना संभव नहीं है, लेकिन सबको रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है . हमने जो वादा किया है उसे हम पूरा करेंगे. नौकरी और रोजगार यह दोनों अलग-अलग चीजें हैं. आज के जमाने में हम लोगों को रोजगार देने की बात कर रहे हैं.
सवाल:दुर्ग में भाजपा की मजबूती को लेकर क्या कहेंगे
जवाब:साल 2019 में जो स्थिति थी, उसमें सरकार और मंत्रियों के दबाव के बाद भी यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमें सबसे मजबूत और सबसे ज्यादा वोट देकर जीत दिलाया. दुर्ग लोकसभा में सबसे ज्यादा वोट से जीतने का रिकॉर्ड बनवाया.
सवाल:दुर्ग में चाचा भतीजे की लड़ाई है. क्या कहेंगे?
जवाब: चाचा तो चले गए" जिला बदर हो गए. अब चाचा का कोई मतलब नहीं है. दूसरे लोग जिले से बाहर गए हैं, उनकी राजनीति अलग है. चाचा का कोई आधार नहीं बचा है.
सवाल:आखिर क्यों चाचा से विजय बघेल को लड़वाती है बीजेपी? ये कांग्रेस का आरोप है.
जवाब: कांग्रेस के लोग हमसे सवाल क्यों पूछ रहे हैं? उनके यहां खुद भगदड़ मची हुई है. उनको अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए कि उनके यहां क्या हो रहा है ये उनको देखना चाहिए. यहां बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. जनता को मोदी जी पर पूरा विश्वास है. बीजेपी की जो कथनी है और जो करनी है वो एक है. हम जो कहते हैं वो करते हैं. विपक्ष की जहां जहां सरकारें हैं वहां वहां पर अनर्गल बयानबाजी हो रही है. इन बयानों का कोई मतलब नहीं है.
सवाल:कांग्रेस का आरोप है कि ईडी और सीबीआई का बीजेपी इस्तेमाल कर रही है, क्या कहेंगे.
जवाब: जिन लोगों ने भ्रष्टचार किया है उन पर कार्रवाई होगी. जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन्हें किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा. भ्रष्टाचार करोगे तो फंसोगे. आप चाहे जिस पार्टी में रहो, आप बचोगे नहीं.
सवाल:विपक्ष को लगता है कि जैसे ही कोई नेता भाजपा में जाता है, वह बीजेपी में जाते ही साफ सुथरा हो जाता है. वहां पर मोदी वाशिंग पाउडर है, जो उनकी सफाई कर देता है.
जवाब: जो लोग बीजेपी में आए हैं. उन पर जो आरोप लगे हैं, उससे कोई इनकार नहीं कर रहा है, लेकिन अगर उन पर आरोप सिद्ध होता है उन्हें जेल जाना पड़ेगा. कानूनी कार्रवाई चलेगी. कानूनी कार्रवाई के बीच में कोई नहीं आएगा.
सवाल: कांग्रेस का आरोप है कि आरएसएस ने रिपोर्ट पार्टी की दी है. रिपोर्ट में है कि बीजेपी पांच सीट हार रही है. ये रिपोर्ट कांग्रेस के लोगों को मिला है ऐसा दावा है. आप क्या कहेंगे.
जवाब: हमारा भी आरएसएस से परिचय है. ऐसे में अगर दुर्ग सीट पर हम कमजोर हो रहे हैं तो हम भी आरएसएस को लोगों से बात करेंगे. बड़ा सवाल यह है कि आरएसएस वालों ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस के क्यों दी?