ETV Bharat / state

'हमरा पवन जी के सांसद बनाई दिह, दिल्ली पहुंचाई दिह हो..' काराकाट में पावर स्टार के समर्थन में अनुपमा यादव - Bhojpuri Singer Anupama Yadav - BHOJPURI SINGER ANUPAMA YADAV

Karakat Lok Sabha Seat: बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के लिए भोजपुरी स्टार जमकर पसीना बहाया. खेसारी लाल से लेकर अरविंद अकेला कल्लु, अनुमपा यादव, काजल राघवानी सहित सभी ने प्रचार और रैली की. ईटीवी भारत से बातचीत में अनुपमा यादव ने पवन सिंह की जीत का दावा किया. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव
भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 1:49 PM IST

भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव से बातचीत (ETV Bharat)

रोहतासः लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार प्रसार खत्म हो गया है. 1 जून को मतदान होना है जिसमें बिहार के 8 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें एक हॉट सीट काराकाट भी है जहां से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह मैदान में हैं. पवन सिंह के लिए भोजपुरी जगत के कई हस्ती ने प्रचार-प्रसार के लिए पसीना बहाया. इसी में एक भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव भी हैं जिन्होंने पवन सिंह के लिए रोड शो की.

'सिर्फ और सिर्फ पवन सिंह': भोजपुरी की चर्चित गायिका अनुपमा यादव से ईटीवी भारत के सवांददाता ने खास बातचीत की. इस बातचीत में अनुपमा यादव ने बताया कि जिस तरह से वह चुनाव प्रचार कर रही हैं. पूरी जनता पावर स्टार पवन सिंह के पक्ष में है. यू कहें कि एक तरफा लहर है. इस बार काराकाट को सिर्फ और सिर्फ पवन सिंह ही चाहिए.

'काराकाट में पवन सिंह का क्रेज': उन्होंने बताया कि वह गांव-गांव जा रही है और गलियों में घूम रही हैं. लोगों से बातचीत भी कर रही है. काराकाट के लोग सिर्फ और सिर्फ पवन सिंह को ही देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि महिलाओं और युवाओं से लेकर युवतियों में उनका खासा क्रेज है. पवन सिंह को लोगों का समर्थन मिल रहा है.

"महिलाएं तो उन्हें अपना बेटा मान चुकी हैं. युवतियां भाई मान चुकी है. काराकाट की जनता पवन जी को भारी मतों से जीता कर इस बार निश्चित तौर पर उन्हें सांसद बनाएगी और दिल्ली पहुंचाएगी. उनकी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं." -अनुपमा यादव, भोजपुरी गायिका

वायरल वीडियो पर क्या कहा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह लगातार प्रचार कर रही है. आज तक पवन सिंह मुर्दाबाद के नारे कहीं भी नहीं लगे हैं. राजद के लोगों के द्वारा किसी तरह की कोई नारेबाजी नहीं की गई और नहीं मुझे वापस जाने को कहा गया. किसी ने बदसलूकी नहीं की. उन्होंने कहा कि गांव के लोग कहते हैं कि यहां कोई चुनाव प्रचार करने नहीं आया लेकिन पवन सिंह आए.

'पवन सिंह की जीत तय': अनुपमा यादव के मुताबिक वहां के लोग कहते हैं कि उनके परिवार के लोग राजद के समर्थक हैं लेकिन पवन सिंह के आने से खुश हैं. उनके गांव में अभी तक कोई नेता नहीं गया. इससे साफ है कि पवन सिंह विजयी हैं. बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें पवन सिंह मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे. अनुपमा यादव गो बैक के नारे लग रहे थे.

'पवन सिंह जाएंगे संसद': अनुपमा यादव ने कहा कि काराकाट की जनता यहां के नेताओं को देख चुकी है. उन्होंने जो वादे किए वह वादे पूरे नहीं किए. इसलिए यहां की जनता इस बार पूरी तरह से बदलाव के मूड में है. काराकाट से सिर्फ और सिर्फ पवन जी को ही चुनकर संसद भेजेंगे. क्योंकि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है. यहां की जनता ठान चुकी है कि वह अपने बेटे को सांसद बनाकर ही रहेंगे.

त्रिकोणीय मुकाबला: बता दें कि काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन से राजाराम सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. एक जून को मतदान और 4 जून को रिजल्ट आ जाएगा. मंगलवार को तय हो जाएगा कि किसका मंगल होगा और कौन हार का सामना करेगा?

यह भी पढ़ेंः

भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव से बातचीत (ETV Bharat)

रोहतासः लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार प्रसार खत्म हो गया है. 1 जून को मतदान होना है जिसमें बिहार के 8 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें एक हॉट सीट काराकाट भी है जहां से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह मैदान में हैं. पवन सिंह के लिए भोजपुरी जगत के कई हस्ती ने प्रचार-प्रसार के लिए पसीना बहाया. इसी में एक भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव भी हैं जिन्होंने पवन सिंह के लिए रोड शो की.

'सिर्फ और सिर्फ पवन सिंह': भोजपुरी की चर्चित गायिका अनुपमा यादव से ईटीवी भारत के सवांददाता ने खास बातचीत की. इस बातचीत में अनुपमा यादव ने बताया कि जिस तरह से वह चुनाव प्रचार कर रही हैं. पूरी जनता पावर स्टार पवन सिंह के पक्ष में है. यू कहें कि एक तरफा लहर है. इस बार काराकाट को सिर्फ और सिर्फ पवन सिंह ही चाहिए.

'काराकाट में पवन सिंह का क्रेज': उन्होंने बताया कि वह गांव-गांव जा रही है और गलियों में घूम रही हैं. लोगों से बातचीत भी कर रही है. काराकाट के लोग सिर्फ और सिर्फ पवन सिंह को ही देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि महिलाओं और युवाओं से लेकर युवतियों में उनका खासा क्रेज है. पवन सिंह को लोगों का समर्थन मिल रहा है.

"महिलाएं तो उन्हें अपना बेटा मान चुकी हैं. युवतियां भाई मान चुकी है. काराकाट की जनता पवन जी को भारी मतों से जीता कर इस बार निश्चित तौर पर उन्हें सांसद बनाएगी और दिल्ली पहुंचाएगी. उनकी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं." -अनुपमा यादव, भोजपुरी गायिका

वायरल वीडियो पर क्या कहा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह लगातार प्रचार कर रही है. आज तक पवन सिंह मुर्दाबाद के नारे कहीं भी नहीं लगे हैं. राजद के लोगों के द्वारा किसी तरह की कोई नारेबाजी नहीं की गई और नहीं मुझे वापस जाने को कहा गया. किसी ने बदसलूकी नहीं की. उन्होंने कहा कि गांव के लोग कहते हैं कि यहां कोई चुनाव प्रचार करने नहीं आया लेकिन पवन सिंह आए.

'पवन सिंह की जीत तय': अनुपमा यादव के मुताबिक वहां के लोग कहते हैं कि उनके परिवार के लोग राजद के समर्थक हैं लेकिन पवन सिंह के आने से खुश हैं. उनके गांव में अभी तक कोई नेता नहीं गया. इससे साफ है कि पवन सिंह विजयी हैं. बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें पवन सिंह मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे. अनुपमा यादव गो बैक के नारे लग रहे थे.

'पवन सिंह जाएंगे संसद': अनुपमा यादव ने कहा कि काराकाट की जनता यहां के नेताओं को देख चुकी है. उन्होंने जो वादे किए वह वादे पूरे नहीं किए. इसलिए यहां की जनता इस बार पूरी तरह से बदलाव के मूड में है. काराकाट से सिर्फ और सिर्फ पवन जी को ही चुनकर संसद भेजेंगे. क्योंकि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है. यहां की जनता ठान चुकी है कि वह अपने बेटे को सांसद बनाकर ही रहेंगे.

त्रिकोणीय मुकाबला: बता दें कि काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन से राजाराम सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. एक जून को मतदान और 4 जून को रिजल्ट आ जाएगा. मंगलवार को तय हो जाएगा कि किसका मंगल होगा और कौन हार का सामना करेगा?

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.