दुमकाः भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दुमका सीट से एक बार फिर वर्तमान सांसद सुनील सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने जो प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, उसमें सुनील सोरेन का भी नाम आया. ऐसे में वे काफी उत्साहित हैं और प्रत्याशी बनाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के साथ झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रति आभार जताया. उन्होंने यह दावा किया है कि मोदी जी ने जो अबकी बार 400 पार का नारा दिया है उस 400 में दुमका सीट भी शामिल होगी. यह बातें उन्होंने दुमका परिसदन में ईटीवी भारत से खास बातचीत में कही.
मेरी टक्कर में कोई नहीं, भ्रष्टाचार को लेकर हेमंत सोरेन जेल में, सबकुछ जानती है जनता
ईटीवी भारत से खास बातचीत में दुमका के भाजपा सांसद और आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी सुनील सोरेन ने कहा कि इंडि गठबंधन में बिखराव है,अलगाव है. उनके नेताओं में कोई तालमेल नहीं है. यही वजह है कि चुनाव में जो भी मेरा प्रतिद्वंदी होगा वह कहीं से भी मेरे मुकाबले नहीं ठहरेगा. मेरी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार को लेकर जेल में हैं. जनता सब कुछ समझती है, जानती है. ऐसे में जनता आने वाले चुनाव में ऐसे भ्रष्ट नेताओं को सबक सिखाते हुए भाजपा के साथ रहेगी. सुनील सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है. केंद्र संचालित सैकड़ों योजनाओं का लाभ आज जरूरतमंदों, गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों को प्राप्त हो रहा है. हम विकास के मुद्दे को लेकर गांव-गांव, घर-घर तक जाएंगे और जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा.
जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहा
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में मैं जनता के लिए हमेशा आसानी से उपलब्ध रहा. मुझसे मिलने के लिए किसी को पुर्जी देने की आवश्यकता नहीं पड़ी. उन्होंने शिबू सोरेन का नाम लिए बगैर कहा कि पहले के जो सांसद थे, जिन्होंने 40 साल तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया उनको जनता खोज ही नहीं पाती थी. जहां तक विकास की बात है तो शुरू के 2 वर्ष तो कोरोना में बीत गए. बाद में जो 3 वर्ष मिला उसमें मैंने जनहित के काफी कार्य किए. अपने लोकसभा क्षेत्र में मैंने 18 ट्रेन की शुरुआत या ठहराव करवाया. दुमका-जामताड़ा नई रेल लाइन का सर्वे करवाया जो जल्द धरातल पर उतरेगी. ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाया. इन पांच वर्षों में इतना काम हुआ जो यहां के पूर्व के सांसद ने आज तक नहीं किया. गांव से लेकर शहर तक के लोग आज भाजपा पर विश्वास जता रहे हैं. उन्हें मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.
लोकसभा चुनाव 2024: जानिए दुमका सांसद सुनील सोरेन के बारे में लोगों का क्या है कहना