मोतिहारी: पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह से मतदाता बूथ पर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोगों में मतदान के प्रति उत्साह दिख रहा है. वहीं वोटिंग को लेकर फर्स्ट टाइम के मतदाताओं भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के गंडक कॉलनी बूथ संख्या 203 पर मतदान करने आई फर्स्ट टाइम वोटर ने कई चीजों को ध्यान में रखते हुए अपना उम्मीदवार चुना है.
युवा मतदाता कैसे चुन रहे अपने उम्मीदवार: बूथ पर पंक्ति में खड़ी फर्स्ट टाइम वोटर पूजा मिश्रा और साक्षी श्रेया ने अच्छी सरकार के लिए मतदान करने की बात कही है. वहीं मतदान करने के बाद फर्स्ट टाइम वोटर अंकिता कुमारी ने बताया कि पहली बार वोट देने के बाद काफी अच्छा लग रहा है. बूथ संख्या 203 पर मतदान करने के बाद फर्स्ट टाइम वोटर अंकिता कुमारी ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है, पहली बार अपना नेता चुनने का मौका मिला है, जो सबसे ज्यादा योग्य होगा उसी को उन्होंने वोट दिया है.
रोजगार और अच्छी शिक्षा पर मतदान: वहीं बूथ संख्या 203 पर मतदान करने के लिए लाइन में लगी साक्षी श्रेया ने कहा कि ऐसी सरकार चाहिए, जो देश के हित में काम करे. वो अपना पहला वोट देकर काफी उत्साहित हैं. नयी सरकार के लिए उनका एक छोटा सा वोट जाएगा और अच्छी सरकार बनेगी, जो वहां के लोगों को बेहतर रोजगार और शिक्षा दोगी.
"जो हमे रोजगार और शिक्षा देंगे, हर तरह से हमारी सहायता करेंगे, उसी को ध्यान में रखकर मैं वोट देने आई हूं. फर्स्ट टाइम मैं वोट दे रही हूं, तो काफी अच्छा लग रहा है."-पूजा मिश्रा, फर्स्ट टाइम वोटर