ETV Bharat / state

हजारीबाग में अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तस्कर गिरफ्तार - अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री

Excise department team action on illegal liquor factory. हजारीबाग में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Excise department team busted illegal liquor factory in Hazaribag
हजारीबाग में अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2024, 9:50 PM IST

हजारीबागः उत्पाद विभाग ने हजारीबाग में अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी की सूचना पर उत्पाद विभाग की छापेमारी दल ने दारु के झुमरा स्थित जोबिंया गांव में एक अवैध अंंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आकाश कुमार गुप्ता नामक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया है. आकाश कुमार गुप्ता इससे पूर्व में दो बार शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. आकाश कुख्यात शराब तस्कर दारु के झुमरा निवासी राहुल गुप्ता का भाई है और इनके पिता भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं. बरामद शराब की बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए है. इस बाबत उत्पाद विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है. छापेमारी के बाद दारु से लेकर टाटाझरिया थाना में हड़कंप मच गया है. इस छापेमारी दल का नेतृत्व नोडल पदाधिकारी सुमितेश कुमार कर रहे थे.

शराब तस्कर राहुल गुप्ता और आकाश का दारु के झुमरा स्थित जोभिया गांव में अलीशान भवन है. इस भवन के चारों ओर से सात फीट उंची बाउंड्री बनायी गई है. इसी घर के नीचे बेसमेंट में शराब की अवैध फैक्ट्री बनायी गयी थी. बेसमेंट में हजार से अधिक विभिन्न कंपनियों के नाम की पेटी, कार्टन और ड्रम में रखा स्प्रिट भी बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

अंग्रेजी शराब के नाम पर नकली शराब खाली बोतल में रैपर लगाकर अवैध धंधा किया जा रहा था. अवैध मिनी शराब की फैक्ट्री में 420 लीटर शराब एक नामी कंपनी की है. इसके अलावा मौके पर उत्पाद विभाग को विभिन्न शराब कंपनी के नाम से तैयार बड़ी संख्या में शीशे की बोतल और हजारों की संख्या में खाली ढक्कन मिला है. इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि नकली स्प्रिट की मदद से शराब तैयार कर बगोदर के रास्ते बिहार शराब की सप्लायी की जाती थी.

सूत्रों की मानें तो चौपारण और बरही से लेकर बरकट्ठा तक उत्पाद विभाग की सख्ती बढ़ गई है. शराब तस्कर अब दारु और टाटीझरिया क्षेत्र में शराब की तस्करी कर रहे हैं. गिरफ्तार आकाश कुमार गुप्ता और उसका भाई राहुल गुप्ता शराब का बड़ा कारोबारी है और करीब आधा दर्जन प्राथमिकी इस पर दर्ज है. इनके जोबिया स्थित घर सह फैक्ट्री से पूर्व में 15 सौ पेटी से अधिक शराब बरामद किया जा चुका है. दारु थाना, मुफ्फसिल थाना के अलावा उत्पाद विभाग में इसके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पलामू पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, जावा महुआ किया नष्ट

इसे भी पढ़ें- नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, घनघोर जंगल के अंदर किया जा रहा था संचालन

इसे भी पढे़ं- शराब तस्कर चोरी की बाइक का कर रहे इस्तेमाल, झारखंड-बिहार की पुलिस ने तैयार की है खास योजना

हजारीबागः उत्पाद विभाग ने हजारीबाग में अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी की सूचना पर उत्पाद विभाग की छापेमारी दल ने दारु के झुमरा स्थित जोबिंया गांव में एक अवैध अंंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आकाश कुमार गुप्ता नामक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया है. आकाश कुमार गुप्ता इससे पूर्व में दो बार शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. आकाश कुख्यात शराब तस्कर दारु के झुमरा निवासी राहुल गुप्ता का भाई है और इनके पिता भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं. बरामद शराब की बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए है. इस बाबत उत्पाद विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है. छापेमारी के बाद दारु से लेकर टाटाझरिया थाना में हड़कंप मच गया है. इस छापेमारी दल का नेतृत्व नोडल पदाधिकारी सुमितेश कुमार कर रहे थे.

शराब तस्कर राहुल गुप्ता और आकाश का दारु के झुमरा स्थित जोभिया गांव में अलीशान भवन है. इस भवन के चारों ओर से सात फीट उंची बाउंड्री बनायी गई है. इसी घर के नीचे बेसमेंट में शराब की अवैध फैक्ट्री बनायी गयी थी. बेसमेंट में हजार से अधिक विभिन्न कंपनियों के नाम की पेटी, कार्टन और ड्रम में रखा स्प्रिट भी बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

अंग्रेजी शराब के नाम पर नकली शराब खाली बोतल में रैपर लगाकर अवैध धंधा किया जा रहा था. अवैध मिनी शराब की फैक्ट्री में 420 लीटर शराब एक नामी कंपनी की है. इसके अलावा मौके पर उत्पाद विभाग को विभिन्न शराब कंपनी के नाम से तैयार बड़ी संख्या में शीशे की बोतल और हजारों की संख्या में खाली ढक्कन मिला है. इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि नकली स्प्रिट की मदद से शराब तैयार कर बगोदर के रास्ते बिहार शराब की सप्लायी की जाती थी.

सूत्रों की मानें तो चौपारण और बरही से लेकर बरकट्ठा तक उत्पाद विभाग की सख्ती बढ़ गई है. शराब तस्कर अब दारु और टाटीझरिया क्षेत्र में शराब की तस्करी कर रहे हैं. गिरफ्तार आकाश कुमार गुप्ता और उसका भाई राहुल गुप्ता शराब का बड़ा कारोबारी है और करीब आधा दर्जन प्राथमिकी इस पर दर्ज है. इनके जोबिया स्थित घर सह फैक्ट्री से पूर्व में 15 सौ पेटी से अधिक शराब बरामद किया जा चुका है. दारु थाना, मुफ्फसिल थाना के अलावा उत्पाद विभाग में इसके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पलामू पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, जावा महुआ किया नष्ट

इसे भी पढ़ें- नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, घनघोर जंगल के अंदर किया जा रहा था संचालन

इसे भी पढे़ं- शराब तस्कर चोरी की बाइक का कर रहे इस्तेमाल, झारखंड-बिहार की पुलिस ने तैयार की है खास योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.