हरिद्वारः पथरी और फिर लक्सर में शराब में मिलावट के खुलासे के बाद हरिद्वार जिला आबकारी विभाग चर्चाओं में बना हुआ है. हरिद्वार मिलावट शराब कांड के बाद आबकारी विभाग लगातार छापेमारी कर शराब तस्करों को पकड़ने का काम कर रहा है. इसी क्रम में हरिद्वार के अनेकी गांव में जिला आबकारी विभाग की टीम ने एक मकान में छापा मारकर हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है. टीम ने शराब को जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ की जा रही है.
उप आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए टीम का गठन किया है. वहीं शनिवार को क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार की नेतृत्व में आबकारी की टीम ने सिडकुल थाना क्षेत्र के आनेकी हेतमपुर रोड स्थित एक घर में छापा मारा. जहां से व्हिस्की के 58 बोतल (750 एमएल) और 347 बोतल (180 एमएल) के बरामद किए गए.
जानकारी देते हुए हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि शराब तस्करी में शामिल आरोपी योगेंद्र कुमार निवासी आनेकी हेत्तमपुर रोड नियर हरिद्वार ग्रीन्स रोशनाबाद के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बरामद शराब हरियाणा ब्रांड की है.
उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा नगर निकाय चुनाव को देखते हुए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एक विशेष टीम भी बनाई गई है, जो कि अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार शराब मिलावट मामले का CM ने लिया संज्ञान, आबकारी अधिकारी और आबकारी इंस्पेक्टर पर गिरी गाज
ये भी पढ़ेंः घर में ही चल रहा था शराब में मिलावट का खेल, आबकारी विभाग ने किया भंडाफोड़, चुनाव में होनी थी सप्लाई