ETV Bharat / state

पॉलीथिन में पैक कर रखी थी शराब, जखीरा देखकर चौंक पड़े अधिकारी, डिलीवरी की तैयारी में थे तस्कर - Liquor smuggling In Masaurhi - LIQUOR SMUGGLING IN MASAURHI

Excise Department Raid In Masaurhi: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. मंगलवार को पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के ननौरी गांव में पॉलीथिन में भरकर रखा देसी बरामद की गई है. यह नजारा देख अधिकारी भी चकित रह गए. पुलिस ने मौके से 22 हजार लीटर देसी शराब बरामद किया और दो हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 5:59 PM IST

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने दबिश देकर देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. माफिया शराब को पॉलिथीन में भरकर डिलीवरी करने की तैयारी में थे. जिसे गुप्त सूचना मिलते ही एक्साइज पुलिस उन पर कहर बनकर टूट पड़े और देसी शराब का भंडाफोड़ किया. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ शराब माफिया फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से शराब की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया.

22 हजार लीटर देसी शराब बरामद: धनरूआ थाना क्षेत्र के ननौरी गांव में अवैध महुआ से तैयार देसी चुलाई शराब को पॉलिथीन में भरकर उसे मसौढ़ी के विभिन्न जगहों पर डिलीवरी करने की भारी संख्या में तैयारी हो रही थी. पुलिस ने 22 हजार लीटर देसी शराब और 2000 किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. अब शराब माफिया अवैध महुआ से बने हुए शराब को पॉलिथीन में भरकर अन्यत्र जगह पर बेचते हैं.

"एक्साइज पुलिस ने अवैध देसी शराब का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से पुलिस ने 22 हजार लीटर देसी शराब को बरामद किया और 2000 किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. हालांकि शराब माफिया भाग निकले हैं, लेकिन चार लोग पकड़े गए हैं. जिसकी पूरी छानबीन चल रही है." -संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरिंटेंडेंट, मसौढ़ी अनुमंडल

पॉलिथीन में भरकर करने वाले थे डिलीवरी: एक्साइज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि अब देसी शराब को पॉलिथीन में भरकर उसे बाजारों में बेचते हैं. जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी में 71 ठिकानों को चिह्नित किया गया है. जहां पर देसी शराब को पॉलिथीन में भरकर 500 ml, 1000 ml और 250 ml तैयार किया जाता है. उसके बाद उसे जहां पर डिमांड होती है और डिलीवरी की जाती है. पहले बोतलों में भरकर इसे बेचा जाता था. अब उसे पॉलिथीन में भरकर बेचने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Masaurhi News: 'शराब के खिलाफ छापेमारी की आड़ में मारपीट और बदसलूकी करती है आबकारी पुलिस', ग्रामीणों का आरोप

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने दबिश देकर देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. माफिया शराब को पॉलिथीन में भरकर डिलीवरी करने की तैयारी में थे. जिसे गुप्त सूचना मिलते ही एक्साइज पुलिस उन पर कहर बनकर टूट पड़े और देसी शराब का भंडाफोड़ किया. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ शराब माफिया फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से शराब की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया.

22 हजार लीटर देसी शराब बरामद: धनरूआ थाना क्षेत्र के ननौरी गांव में अवैध महुआ से तैयार देसी चुलाई शराब को पॉलिथीन में भरकर उसे मसौढ़ी के विभिन्न जगहों पर डिलीवरी करने की भारी संख्या में तैयारी हो रही थी. पुलिस ने 22 हजार लीटर देसी शराब और 2000 किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. अब शराब माफिया अवैध महुआ से बने हुए शराब को पॉलिथीन में भरकर अन्यत्र जगह पर बेचते हैं.

"एक्साइज पुलिस ने अवैध देसी शराब का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से पुलिस ने 22 हजार लीटर देसी शराब को बरामद किया और 2000 किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. हालांकि शराब माफिया भाग निकले हैं, लेकिन चार लोग पकड़े गए हैं. जिसकी पूरी छानबीन चल रही है." -संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरिंटेंडेंट, मसौढ़ी अनुमंडल

पॉलिथीन में भरकर करने वाले थे डिलीवरी: एक्साइज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि अब देसी शराब को पॉलिथीन में भरकर उसे बाजारों में बेचते हैं. जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी में 71 ठिकानों को चिह्नित किया गया है. जहां पर देसी शराब को पॉलिथीन में भरकर 500 ml, 1000 ml और 250 ml तैयार किया जाता है. उसके बाद उसे जहां पर डिमांड होती है और डिलीवरी की जाती है. पहले बोतलों में भरकर इसे बेचा जाता था. अब उसे पॉलिथीन में भरकर बेचने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Masaurhi News: 'शराब के खिलाफ छापेमारी की आड़ में मारपीट और बदसलूकी करती है आबकारी पुलिस', ग्रामीणों का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.