छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला: सीजीपीएससी परीक्षा 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने कहा है कि मॉडल उत्तरों से जुड़ी जो शिकायतें थी उसकी जांच अब विषय के एक्सपर्ट करेंगे. दरअसल मॉडल उत्तरों से जुड़े विषय में सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए आन्सर के गलत होने की जानकारी मिली थी. छात्रों से शिकायत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने ये फैसला लिया है.
सीजीपीएससी के फैसले से छात्रों को मिली राहत: 2023 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को डर था कि अगर इस मुद्दे पर आयोग कोई फैसला नहीं लेता है तो छात्रों के साथ अन्याय होगा. कई छात्रों ने तो इंटरनेट पर मिली जानकारी को दूसरे छात्रों से साझा कर अपनी शिकायत भी दर्ज कराई थी. छात्रों की आपत्ति मिलने के बाद आखिरकार आयोग ने ये फैसला लिया कि विषय के एक्सपर्ट इसका परीक्षण करेंगे और प्रतिवेदन के आधार प ही 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा.
11 फरवरी 2024 को हुई थी परीक्षा: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 की परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी. 11 फरवरी को परीक्षा होने के बाद 16 फरवरी को मॉडल उत्तर पेपर जारी किया गया. मेल और सोशल मीडिया के जरिए छात्रों ने कहा कि कुछ मॉडल पेपर के उत्तर गलत हैं. आवेदकों की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इसपर संज्ञान लिया. आयोग की मानें तो 27 फरवरी तक मॉडल उत्तरों के विषय में शिकायतों का परीक्षण एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा.