श्रीनगर: पौड़ी कलेक्ट्रेट परिसर के समीप पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने पूर्व सैनिक के साथ रिखणीखाल पुलिस अधिकारी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने पर नाराजगी जताई है. सैनिकों ने इस संबंध में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्होंने कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
सब इंस्पेक्टर ने की थी अभद्रता: पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि रिखणीखाल तहसील के डाबरी वल्ली के रहने वाले सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर महावीर सिंह नेगी अपने गांव डाबरी से दोपहिया वाहन से रिखणीखाल जा रहे थे, तभी रास्ते में उनके द्वारा दो वृद्ध महिलाओं को लिफ्ट दी गई. दो बुजुर्ग महिलाओं में एक महिला बीमार थी. महिलाओं को उनके द्वारा रिखणीखाल अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस थाने के समीप बस स्टॉप पर सब इंस्पेक्टर द्वारा चेकिंग के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया.
पूर्व सैनिकों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: पूर्व सैनिकों का कहना है कि पूर्व सैनिकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो पूर्व सैनिक कल्याण संगठन समेत सभी पूर्व पूर्व सैनिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं, एसएसपी लोकेश्वर सिंह और जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी. वहीं, अगर आरोप सत्य साबित होते हैं, तो उक्त अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-