कोटा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा जिले के दौरे पर हैं. वह लोकसभा स्पीकर और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के लिए रामगंजमंडी इलाके में प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रविवार रात को आयोजित हुई एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पूर्व सैनिकों को सरकारी टीचर बनने में समस्या आ रही थी. शिक्षा विभाग के अधिकारी उनकी टीचर ट्रेनिंग को बीएड के समकक्ष नहीं मान रहे थे, लेकिन मैंने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को हिदायत दे दी है कि इन्हें बीएड के समकक्ष माना जाए और मेरिट के आधार पर शिक्षक बनने के लिए चयनित भी किया जाए.
दिलावर ने कहा कि सैनिकों की आकस्मिक मौत या शहीद होने पर वीरांगना व आश्रितों को अनुकंपा में सरकारी नौकरी देने का प्रावधान नहीं था, लेकिन हम इसमें बदलाव करना चाह रहे हैं. शिक्षा विभाग इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास भेजेगा, जिस पर अनुमति मिलने के बाद वीरांगनाओं और शहीद के आश्रितों को सरकारी टीचर की नौकरी मिल सकेगी.
अलवर में पुतले जलाने वाले भी पेपरलीक की बंदरबांट में शामिल : मदन दिलावर ने एक बार फिर पेपरलीक मामले में कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जेल जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अलवर के लोग पेपरलीक के चोरों को बचाने के लिए मेरा पुतला जला रहे हैं. ऐसे में साफ लग रहा है कि पुतला जलाने वाले लोग भी पेपरलीक के पैसे खाने वालों में हैं. ये भी इनमें शामिल रहे हैं. पैसों की बंदरबांट अलवर वाले लोगों के बीच भी हुई है.
उन्होंने कहा कि मैं अलवर वालों को रामगंजमंडी में खड़ा होकर चुनौती दे रहा हूं, वहां पर मेरी आवाज जरूर सुन रहे होंगे. एसओजी और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट इस मामले की जांच कर रही है और जांच की सुई तुम्हारी तरफ भी घूम सकती है.