दौसा : 26 जुलाई का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य में दौसा जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे के पास शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की और उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने डिप्टी सीएम को मांग पत्र सौंपकर पूर्व सैनिकों को नौकरियों में 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है. पूर्व सैनिकों ने मांग पत्र में बताया कि पूर्व सैनिकों को पहले 12 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया. ऐसे में उसे फिर से बहाल किया जाए. साथ ही दौसा में सैनिक कल्याण बोर्ड का कार्यालय खोलने की मांग की गई है.
सैनिकों की देश सेवा सबसे उपर है : इसके बाद डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक और राजपूत समाज के सामाजिक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम ने कहा कि हम लोग राजनीति में रहकर देश सेवा करने का हरसंभव प्रयास करते हैं, लेकिन जिस जज्बे के साथ सैनिक देश की सेवा करते हैं, उसका मुकबला कोई नहीं कर सकता. आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. इसे हम कभी नहीं नहीं भूल सकते. वहीं, विधानसभा में कांग्रेस के नेता द्वारा वित्त मंत्री को बिचारी बताने के सवाल पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि ये एक बहुत ही निंदनीय बात है, उनको (कांग्रेस नेताओं) इस बात की आपत्ति है कि भाजपा ने एक महिला को वित्त मंत्री कैसे बना दिया ?, क्योंकि कांग्रेस कभी किसी महिला को ऐसे पद पर बैठा ही नहीं सकती. महिलाओं का सम्मान कैसे करना है, ये उनको आता ही नहीं है. दीया कुमारी ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि इससे पहले भी तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कांग्रेस के एक मंत्री ने विधानसभा में खड़े होकर राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताया था.
सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे : दीया कुमारी ने नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें बहुत बड़ा सम्मान दिया है. प्रदेश के सभी कार्यकर्ता मदन राठौड़ के नेतृत्व में प्रदेश में अच्छा काम करेंगे. साथ ही उपचुनाव में दौसा सहित प्रदेश की पांचों सीटों को भाजपा के खाते में लाने का पूरा प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने बजट में दौसा की अनदेखी करने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है, बजट में दौसा का पूरा ध्यान रखा गया है. आगे भी दौसा के विकास पर पूरा फोकस रहेगा. साथ ही दीया कुमारी ने बताया कि ईआरसीपी का फाइनल सेंक्शन हो चुका है, जिसका काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है. उन्होंने कहा कि हमसे पहले कांग्रेस सरकार थी, जो सिर्फ सपने दिखाती थी, लेकिन बीजेपी सत्ता में आते ही जनता से किए वादे पूरे किए हैं. डिप्टी सीएम ने युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी अवसर लाने की बात कही. इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदेश और जिला भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.