बिलासपुर: बिलासपुर शहर में हुए गोलीकांड में पुलिस शूटर के साथ-साथ दो मुख्य आरोपियों तक भी पहुंच गई है. जिसमें शूटर आरोपी युवक सन्नी गिल के साथ सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को बड़ा बेटा पुरंजन ठाकुर भी सम्मलित पाया गया है. साथ ही तीसरा आरोपी गौरव नड्डा है, जिसके पिता के सरकारी आवास चंगर सेक्टर में आरोपी शूटर काफी दिनों से रह रहा था. बिलासपुर पुलिस ने अभी तक सन्नी गिल और बैहना जट्टा के गौरव नड्डा को गिरफ्तार कर लिया है. आज दोनों आरोपी कोर्ट में भी पेश किया गया. जहां से उनको कोर्ट की ओर से 5 दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
शूटर ने पूछताछ में लिया बंबर ठाकुर के बेटे का नाम: बिलासपुर एसपी विवेक चहल ने बताया कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे ने उच्च न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, लेकिन याचिका रद्द हो गई है. पुलिस का मानना है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बेटा पुरंजन गोलीकांड का मुख्य आरोपी है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं, मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. बैहना जट्टा के युवक गौरव नड्डा को गिरफ्तार किया गया है. बीते दिन गिरफ्तार शूटर सन्नी गिल 15 जून से गौरव नड्डा के साथ उसके पिता के सरकारी आवास पर रह रहा था. शूटर ने गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में बंबर ठाकुर के बेटे का नाम लिया था.
पुरंजन ठाकुर को ढूंढ रही पुलिस: एसपी विवेक चहल ने कहा कि मामले में पुलिस ने टीमों का गठन किया है. यह टीम आरोपी पुरंजन ठाकुर को ढूंढ रही है. पुलिस का कहना है कि यह एक सोची समझी साजिश थी और आरोपी युवक काफी दिन से बिलासपुर शहर में रहकर प्लानिंग कर रहा था. साथ ही आरोपी शूटर ने शूट करने से पहले पुरंजन ठाकुर से कुछ पैसे भी लिए थे और कुछ पैसे शूट करने के बाद लिए जाने थे. वहीं, गौरव नड्डा को इस सारी साजिश के बारे में पता था और गौरव नड्डा के कमरे में बैठकर ही सारी प्लानिंग तैयार की जा रही थी.
24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी: आपको बता दें कि बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर से 24 घंटे में एक और मामले में गुत्थी सुलझाई है. पुलिस ने मौके पर ही शूटर को गिरफ्तार किया. बाद में इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों में से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और तीसरे आरोपी को भी पुलिस पकड़ने में लगी हुई है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस मामले में संलिप्त मुख्य आरोपियों तक पहुंच चुकी है और पुरंजन ठाकुर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है.
क्या कहते हैं पुलिस कप्तान: शहर में हुए गोलीकांड में लुधियाना का शूटर आरोपी सन्नी गिल सहित गौरव नड्डा और पूर्व विधायक के बेटे पुरंजन ठाकुर की संलिप्तता पाई गई है. पुलिस पुरंजन ठाकुर को ढूंढ रही है. पकडे़ गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जिनको पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग, गोली लगने से सौरभ पटियाल की हालत गंभीर, लुधियाना का शूटर गिरफ्तार