दमोह। गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को पूर्व मंत्री ने बेलाताल में श्रमदान कर सभी से जल स्रोतों को साफ और स्वच्छ रखने की अपील की है. कहते हैं कि व्यक्ति शरीर से नहीं मन से बूढ़ा होता है. इसी लोकोक्ति को चरितार्थ कर रहे हैं 76 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया. रविवार को वो बेलाताल पहुंचे. यहां पर उन्होंने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों व सामाजिक संगठनों सहित आमजन के साथ ढाई घंटे से अधिक तक श्रमदान किया.
पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने ताल से निकाली गाद और गंदगी
दरअसल, प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को मां गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा के अवसर पर जिले भर के विभिन्न जल स्रोतों पर व्यापक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी कड़ी में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया भी श्रमदान करने बेलाताल पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों लोगों के साथ उन्होंने बेलाताल से कई ट्रॉली गाद और गंदगी निकाली.
मलैया ने तालाबों का कराया था गहरीकरण
मलैया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "प्रदेश भर में जल स्रोतों को संरक्षित और जीर्णोद्धार करने का अभियान चलाया जा रहा है. जो कि सराहनीय है. यदि एक-दो दिन और बारिश नहीं होती है, तो यह तालाब भी पूरी तरह से साफ हो जाएगा." उन्होंने कहा कि 30 वर्ष पूर्व जब वह नगरीय प्रशासन मंत्री थे, तब उन्होंने बेलाताल, फुटेरा तालाब और पुरैना तालाब के घाटों का निर्माण और तालाबों का गहरीकरण कराया था.
बढ़ती गर्मी को देखते हुए जताई चिंता
उनका कहना है कि तालाबों का रखरखाव नगर पालिका को करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह यह कार्य नहीं कर पाई. जिस तरीके से दिनों दिन गर्मी और जल संकट बढ़ रहा है. इसके लिए यह आवश्यक है कि हम जल स्रोतों को साफ स्वच्छ बनाए रखें और उनका उन्नयन होता रहे. क्योंकि आने वाले समय में जल संकट और भी अधिक बढ़ जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार सहित सभी को इस तरह के आयोजन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी.
यहां पढ़ें... रीवा में आज श्रमदान करेंगे CM मोहन यादव, जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में होंगे शामिल हरदा कलेक्टर ने अधिकारियों के हाथों में थमाया फावड़ा और कहा करो गंदगी साफ, फिर क्या हुआ... |
जयंत मलैया गंगा आरती में होंगे शामिल
बेलाताल सहित आज गंगा दशहरा के अवसर पर जिले भर के सभी जल स्रोतों पर गंगा आरती की जाएगी. इसी अवसर पर राजनगर तालाब पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र मढ़कोलेश्वर धाम में पशुपालन मंत्री लखन पटेल तथा खर्रा घाट धाम में संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी गंगा आरती करेंगे.