पौड़ीः व्यापार सभा और रामलीला मैदान समिति ने मिलकर पहाड़ के छोटे व्यापारियों के घरेलू उत्पादों को लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए पहल की शुरुआत की है. पौड़ी शहर के रामलीला मैदान में हर रविवार को संडे मार्केट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पहाड़ के व्यापारी हैंडीक्राफ्ट, स्थानीय व घरेलू उत्पादों को उचित दामों में लोगों को उपलब्ध करा सकेंगे. इससे रोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को भी शुद्ध उत्पाद उपलब्ध हो सकेगा.
पौड़ी शहर की स्थानीय निवासी प्रियंका थपलियाल ने बताया कि व्यापार सभा पौड़ी की तरफ से शहर वासियों के लिए एक बेहतर व्यवस्था की गई है. जिसमें घरेलू उत्पादों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के सामान यहां पर कम दामों में उपलब्ध हो रहे हैं. इससे व्यापारियों को फायदे के साथ ही ग्राहकों को भी उचित दाम में सामान उपलब्ध हो रहा है. इसके अलावा काश्तकार और किसान भी फल, सब्जियां और अनाज भी यहां बेच सकेंगे.
वहीं पौड़ी शहर में लगे पहले संडे मार्केट में अपने घरेलू उत्पादों को बेचने आई ग्रामीण महिला रोशनी बिष्ट ने कहा कि व्यापार सभा की तरफ से शुरू हुई पहल बेहद सराहनीय है. आज मार्केट के जरिए उन्होंने भी अपने घरेलू उत्पादों की बिक्री की. इससे छोटे व्यापारियों की आमदनी में इजाफा होगा तो लोगों को भी बिना मिलावट के शुद्ध उत्पाद मिलेंगे.
बता दें कि संडे मार्केट के पहले दिन 20 से अधिक दुकानें लगी. पूरे दिन भर में करीब 500 से 600 लोगों ने मार्केट से घेरलू उत्पादों की खरीदारी की. वहीं रामलीला मैदान कमेटी की तरफ से व्यापारियों को निशुल्क जगह उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ेंः महिलाओं के लिए 'संकटमोचक' बन रहा वन स्टॉप सेंटर, 237 में से 231 मामलों का हुआ निस्तारण