ETV Bharat / state

बालोद में कबाड़ से जुगाड़ बना रहे हैं सरकारी स्कूलों के होनहार बच्चे, खेल खेल में सीख रहे साइंस - खेल खेल में सीख रहे साइंस

Every house balloon campaign in Balod बालोद में सरकारी स्कूलों के बच्चे खेल खेल में साइंस सीख रहे हैं. शिक्षक ब्चचों को कबाड़ से जुगाड़ कैसे बनता है इसकी भी ट्रेनिंग लर्न विद फन के माध्यम से दे रहे हैं. children understand science through sports

Every house balloon campaign in Balod
खेल खेल में बच्चे सीख रहे साइंस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 6:56 PM IST

खेल खेल में बच्चे सीख रहे साइंस

बालोद: साइंस आज भी छात्रों के माथे पर शिकन ले आता है. मैथ्स और साइंस दो ऐसे विषय रहे हैं जिन छात्रों को इनमें रुचि नहीं होती. ये दो सब्जेक्ट पढ़ना और समझना पहाड़ खोदने के बराबर होता है. बालोद में बच्चों को साइंस पढ़ाने का शिक्षकों ने एक नया तरीका निकाला है लर्न विद फन. खेल खेल में साइंस समझाने के लिए बच्चों के लिए शिक्षकों ने एक अभियान चलाया है जिसका नाम रखा गया है ''हर घर गुब्बारा कार''. बच्चों को बताया जा रहा है कि कैसे वो साइंस की मदद से बिना तेल और बैट्री के भी गाड़ी को आसानी से चला सकते हैं.

"हर घर गुब्बारा कार": अभियान में बच्चों की हिस्सेदारी हो ताकि वो सीख पाएं इसका पूरा ध्यान रखा गया है. हर सरकारी स्कूल में तीन से चार हजार गुब्बारा कारों के जरिए बच्चों को टीच किया जा रहा है. बच्चे भी इस अभियान से जुड़कर काफी खुश हैं. बच्चे न सिर्फ इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं बल्कि साइंस के प्रति उनकी समझ भी काफी डेवलप कर रही है. शिक्षक भी ये मान रहे हैं कि बच्चों को इस तरीके से समझाने पर उसका फायदा मिल रहा है.

बच्चे न्यूटन के नियम को बेहतर ढंग से समझ रहे हैं. इससे पहले एक समय था जब हवा की बातें हवा में निकल जाती थी. अब इस प्रयोग से बच्चे हवा को महसूस करने के साथ इसे अनुभव कर रहे हैं. खेल खेल में बच्चों को न्यूटन के नियमों को समझाने का इससे बेहतर जरिया और कोई नहीं हो सकता - शिक्षक

कबाड़ से बना रहे जुगाड़: बच्चों की गुब्बारा कार बनाने के लिए कबाड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है. कबाड़ से बना जुगाड़ इतना काम कर रहा है कि बच्चे अब घर में भी कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. बच्चों के परिजन भी ये मान रहे हैं कि पढ़ाई की ये नई तकनीक बच्चों को सिखाने में बेहतर काम कर रही है. बच्चों के बनाए कबाड़ से जुगाड़ को आने वाले 28 फरवरी के दिन विज्ञान प्रदर्शनी में भी रखा जाएगा.

शिक्षिका को शिक्षा का उजियारा फैलाने से नहीं रोक पाया कोरोना, खेल-खेल में बांट रही हैं ज्ञान
चिरमिरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन
Olympiad Topper Riya: ओलंपियाड की साइंस और मैथ परीक्षा में हरियाणा की रिया बनीं देशभर में टॉपर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

खेल खेल में बच्चे सीख रहे साइंस

बालोद: साइंस आज भी छात्रों के माथे पर शिकन ले आता है. मैथ्स और साइंस दो ऐसे विषय रहे हैं जिन छात्रों को इनमें रुचि नहीं होती. ये दो सब्जेक्ट पढ़ना और समझना पहाड़ खोदने के बराबर होता है. बालोद में बच्चों को साइंस पढ़ाने का शिक्षकों ने एक नया तरीका निकाला है लर्न विद फन. खेल खेल में साइंस समझाने के लिए बच्चों के लिए शिक्षकों ने एक अभियान चलाया है जिसका नाम रखा गया है ''हर घर गुब्बारा कार''. बच्चों को बताया जा रहा है कि कैसे वो साइंस की मदद से बिना तेल और बैट्री के भी गाड़ी को आसानी से चला सकते हैं.

"हर घर गुब्बारा कार": अभियान में बच्चों की हिस्सेदारी हो ताकि वो सीख पाएं इसका पूरा ध्यान रखा गया है. हर सरकारी स्कूल में तीन से चार हजार गुब्बारा कारों के जरिए बच्चों को टीच किया जा रहा है. बच्चे भी इस अभियान से जुड़कर काफी खुश हैं. बच्चे न सिर्फ इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं बल्कि साइंस के प्रति उनकी समझ भी काफी डेवलप कर रही है. शिक्षक भी ये मान रहे हैं कि बच्चों को इस तरीके से समझाने पर उसका फायदा मिल रहा है.

बच्चे न्यूटन के नियम को बेहतर ढंग से समझ रहे हैं. इससे पहले एक समय था जब हवा की बातें हवा में निकल जाती थी. अब इस प्रयोग से बच्चे हवा को महसूस करने के साथ इसे अनुभव कर रहे हैं. खेल खेल में बच्चों को न्यूटन के नियमों को समझाने का इससे बेहतर जरिया और कोई नहीं हो सकता - शिक्षक

कबाड़ से बना रहे जुगाड़: बच्चों की गुब्बारा कार बनाने के लिए कबाड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है. कबाड़ से बना जुगाड़ इतना काम कर रहा है कि बच्चे अब घर में भी कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. बच्चों के परिजन भी ये मान रहे हैं कि पढ़ाई की ये नई तकनीक बच्चों को सिखाने में बेहतर काम कर रही है. बच्चों के बनाए कबाड़ से जुगाड़ को आने वाले 28 फरवरी के दिन विज्ञान प्रदर्शनी में भी रखा जाएगा.

शिक्षिका को शिक्षा का उजियारा फैलाने से नहीं रोक पाया कोरोना, खेल-खेल में बांट रही हैं ज्ञान
चिरमिरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन
Olympiad Topper Riya: ओलंपियाड की साइंस और मैथ परीक्षा में हरियाणा की रिया बनीं देशभर में टॉपर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.