ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे डॉक्टर अनिल बड़ाईक का खुलासा! - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

कांग्रेस के बागी डॉक्टर अनिल बड़ाईक का खुलासा. खूंटी में भाई प्रेम हावी, सांसद और विधायक के भाई प्रेम के कारण गठबंधन में बिखराव हुआ.

डॉक्टर अनिल बड़ाईक का खुलासा, खूंटी में भाई प्रेम हावी
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 5:35 PM IST

खूंटीः सांसद और विधयाक का भाई प्रेम खूंटी विधानसभा सीट पर हावी है. लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन मजबूती से बढ़ रहा था. लेकिन विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के बाद कांग्रेस और झामुमो के बीच बिखराव हो गया, इसका कारण भाई प्रेम बना.

कांग्रेस के महासचिव डॉक्टर अनिल बड़ाईक ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीच में इस बात का खुलासा किया है. बता दें कि खूंटी सीट से अनिल बड़ाईक, जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम से चुनाव लड़ रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता सोनू अंसारी के साथ खास बातचीच में उन्होंने और भी कई खुलासे किये और चुनाव लड़ने को लेकर अपनी बातें रखीं.

ईटीवी भारत के साथ जेकेएलएम प्रत्याशी डॉक्टर अनिल बड़ाईक से खास बातचीत करते हुए (Etv Bharat)

डॉक्टर अनिल बड़ाईक ने भाई प्रेम का खुलासा करते हुए बताया कि खूंटी में भाजपा और कांग्रेस एक ही है. जिसके कारण यहां लोकसभा चुनाव में विधायक भाई नीलकंठ सिंह मुंडा का पूरा सहयोग मिला था. उस वक्त लोकसभा चुनाव जीतना था जिसके कारण सभी एकजुट रहे. कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई थी कि काली चरण मुंडा पावर में आएंगे तो खूंटी या तोरपा सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी लेकिन सांसद कालीचरण मुंडा ने ऐसा होने नहीं दिया. सीट शेयरिंग में भी भाई प्रेम झलका और भाई प्रेम के कारण खूंटी सीट पर डमी उम्मदीवार उतार दिया जो 2019 के चुनाव में भी हुआ.

उन्होंने बताया कि 25 सालों से भाजपा शाषन करते आई है इसके बावजूद यहां की समस्याओं का समाधान नही हो सका. जिसके कारण हम आज चुनाव मैदान में उतरे हैं और इसका फायदा नई पार्टी को मिलता दिख रहा है. उन्होनें कांग्रेस के नीति और सिद्धांतों का सम्मान करने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी बदलने का एक ही मतलब है कि यहां पर भाई प्रेम खूंटी विधानसभा पर हावी है. खूंटी सीट पर भाजपा और कांग्रेस की पावर एक ही जगह पर केंद्रित होकर घूमती रहती है जिसके कारण आज पार्टी से बगावत करना पड़ी.

बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी की पहचान विदेशों में भी है लेकिन यह खूंटी आज भी बुनियादी सुविधाओं से लेकर विकास से कोसो दूर है. डॉ. अनिल बड़ाईक ने कहा कि खूंटी विधानसभा क्षेत्र के खूंटी और मुरहू प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में अवैध अफीम की खेती के कारण क्षेत्र बदनाम है.

उन्होंने कहा कि यहां पर उगाए जाने वाली अवैध अफीम की खेती से ही रोजगार हो सकेगा, इसके लिए कानूनी प्रावधानों के मुताबिक और सरकारी दिशा निर्देशो के अनुसार कंट्रोल वे में काम किया जाए तो सरकार के साथ साथ क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा और अवैध अफीम पर निश्चित रूप से लगाम लगाई जा सकेगी. जेएलकेएम के उम्मदीवार डॉक्टर अनिल बड़ाईक ने दावा किया है कि क्षेत्र में बदलाव होगा और बदलाव लाने में यहां की जनता उन्हें मदद करेगी

यह भी पढ़ें:

गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर, रिजल्ट के बाद भी सालों तक नतीजे किए जाएंगे याद

झारखंड में राहुल गांधी की हुंकार, कहा- आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं, तोड़ देंगे 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार

खूंटीः सांसद और विधयाक का भाई प्रेम खूंटी विधानसभा सीट पर हावी है. लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन मजबूती से बढ़ रहा था. लेकिन विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के बाद कांग्रेस और झामुमो के बीच बिखराव हो गया, इसका कारण भाई प्रेम बना.

कांग्रेस के महासचिव डॉक्टर अनिल बड़ाईक ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीच में इस बात का खुलासा किया है. बता दें कि खूंटी सीट से अनिल बड़ाईक, जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम से चुनाव लड़ रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता सोनू अंसारी के साथ खास बातचीच में उन्होंने और भी कई खुलासे किये और चुनाव लड़ने को लेकर अपनी बातें रखीं.

ईटीवी भारत के साथ जेकेएलएम प्रत्याशी डॉक्टर अनिल बड़ाईक से खास बातचीत करते हुए (Etv Bharat)

डॉक्टर अनिल बड़ाईक ने भाई प्रेम का खुलासा करते हुए बताया कि खूंटी में भाजपा और कांग्रेस एक ही है. जिसके कारण यहां लोकसभा चुनाव में विधायक भाई नीलकंठ सिंह मुंडा का पूरा सहयोग मिला था. उस वक्त लोकसभा चुनाव जीतना था जिसके कारण सभी एकजुट रहे. कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई थी कि काली चरण मुंडा पावर में आएंगे तो खूंटी या तोरपा सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी लेकिन सांसद कालीचरण मुंडा ने ऐसा होने नहीं दिया. सीट शेयरिंग में भी भाई प्रेम झलका और भाई प्रेम के कारण खूंटी सीट पर डमी उम्मदीवार उतार दिया जो 2019 के चुनाव में भी हुआ.

उन्होंने बताया कि 25 सालों से भाजपा शाषन करते आई है इसके बावजूद यहां की समस्याओं का समाधान नही हो सका. जिसके कारण हम आज चुनाव मैदान में उतरे हैं और इसका फायदा नई पार्टी को मिलता दिख रहा है. उन्होनें कांग्रेस के नीति और सिद्धांतों का सम्मान करने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी बदलने का एक ही मतलब है कि यहां पर भाई प्रेम खूंटी विधानसभा पर हावी है. खूंटी सीट पर भाजपा और कांग्रेस की पावर एक ही जगह पर केंद्रित होकर घूमती रहती है जिसके कारण आज पार्टी से बगावत करना पड़ी.

बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी की पहचान विदेशों में भी है लेकिन यह खूंटी आज भी बुनियादी सुविधाओं से लेकर विकास से कोसो दूर है. डॉ. अनिल बड़ाईक ने कहा कि खूंटी विधानसभा क्षेत्र के खूंटी और मुरहू प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में अवैध अफीम की खेती के कारण क्षेत्र बदनाम है.

उन्होंने कहा कि यहां पर उगाए जाने वाली अवैध अफीम की खेती से ही रोजगार हो सकेगा, इसके लिए कानूनी प्रावधानों के मुताबिक और सरकारी दिशा निर्देशो के अनुसार कंट्रोल वे में काम किया जाए तो सरकार के साथ साथ क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा और अवैध अफीम पर निश्चित रूप से लगाम लगाई जा सकेगी. जेएलकेएम के उम्मदीवार डॉक्टर अनिल बड़ाईक ने दावा किया है कि क्षेत्र में बदलाव होगा और बदलाव लाने में यहां की जनता उन्हें मदद करेगी

यह भी पढ़ें:

गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर, रिजल्ट के बाद भी सालों तक नतीजे किए जाएंगे याद

झारखंड में राहुल गांधी की हुंकार, कहा- आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं, तोड़ देंगे 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.