इटावा : थाना शहर कोतवाली इलाके के लालपुर मोहल्ले में तीन दिन पूर्व महिला और तीन बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी के भाई समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए भाई ने बताया कि हम लोगों के नाम आपसी खुन्नस में लिखाए गए हैं. असली वजह कई जगहों पर प्रेम प्रसंग का होना है.
बता दें, थाना शहर कोतवाली इलाके के लालपुर मोहल्ले में तीन दिन पहले मुकेश वर्मा की पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश वर्मा के भाई अखिलेश वर्मा, बुआ के बेटे मनोज वर्मा निवासी निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी मुकेश वर्मा ने सुसाइड नोट में परिवार में आपसी कहासुनी और टार्चर का जिक्र करते हुए दो लोगों के नाम किया था. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.
हालांकि इस मामले में आरोपी पति मुकेश वर्मा को जीआरपी और आरपीएफ ने आरोपी सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा को जंक्शन स्टेशन के पास सुसाइड की कोशिश के दौरान पकड़ लिया था. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मुकेश ने मीडिया के सामने हत्या की बात भी कबूली थी.
वहीं आरोपी मुकेश वर्मा के भाई अखिलेश का कहना है कि हमारे भाई ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को जहर देने के बाद गला घोंटकर मार दिया था. हमारी आपस में बनती नहीं थी. इसके चलते उसका नाम भी लिखा दिया था. सच्चाई तो यह है कि हमारे भाई के कई प्रेम प्रसंग हैं. बीते दिनों एक मामला कानपुर का सामने आया है जो इनकी पहली पत्नी थी उनके परिवार का है. जिसके चलते उसके भाई को कानपुर में दुकान भी कराई है. हम लोगों का नाम उस महिला को बचाने के लिए लिया है.
अखिलेश के अनुसार करवाचौथ के दिन भी भाई के परिवार के सभी लोग दोपहर बाद सोकर उठे थे तो भाभी ने कहा था कि पता नहीं रात में क्या खाया था कि देर से सोकर जागे हैं. भाई ने करवाचौथ के दिन ही घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था, लेकिन शायद सफल नहीं ही हो सका. बहरहाल इस हत्याकंड में केवल प्रेम प्रसंग ही निकलेगा और कुछ नहीं निकलेगा.
यह भी पढ़ें : इटावा में पारिवारिक विवाद में सिपाही ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, हालत नाजुक
यह भी पढ़ें : हत्या या हादसाः आंख गायब और पेट भी फटा, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव