इटावा : जिले में भरथना रेलवे फाटक पर रविवार की शाम को एक शख्स जान देने पहुंच गया. लोको पायलट ने उसे देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे उसकी जान बच गई. घटना के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए खड़ी रही. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शख्स को भरथना सीएचसी पहुंचाया. यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
महानंदा एक्सप्रेस भरथना रेलवे फाटक से होकर गुजर रही थी. इस दौरान 45 साल का एक शख्स जान देने के लिए पहुंच गया. इस दौरान लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. शख्स की जान तो बच गई लेकिन वह मामूली रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद रेलवे फाटक 20B के पास भीड़ लग गई. लोको पायलट ने नीचे उतरकर उसे किनारे बैठाया. पूछने पर शख्स ने बताया कि काफी प्रयास के बावजूद उसकी शादी नहीं हो पा रही है. इसके लिए उसके घरवाले जिम्मेदार हैं. शादी न होने से वह काफी परेशान है. इसके कारण वह जान देने के लिए पहुंचा था.
सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शख्स को भरथना सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. जीआरपी ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ें : सीतापुर में चार कांवड़ियों को कार ने रौंदा ; हादसे में एक लड़की की मौत, तीन अन्य घायल, कांवड़ियों ने जमकर किया हंगामा
यह भी पढ़ें : सीतापुर में चार कांवड़ियों को कार ने रौंदा ; हादसे में एक लड़की की मौत, तीन अन्य घायल, कांवड़ियों ने जमकर किया हंगामा