ETV Bharat / state

फाइलेरिया की दवा खाने से केंद्रीय विद्यालय के 7 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती - Etawah Kendriya Vidyalaya

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 6:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों की फाइलेरिया की दवा खाने के तबीयत खराब हो गई. प्रिसिंपल और स्टाफ ने तुरंत बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.

Etv Bharat
फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी. (Etv Bharat)

इटावाः जिले में स्थित केंद्रीय विद्यालय के 7 बच्चों की शुक्रवार को फाइलेरिया की दवा खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. दवा खाने के बाद बच्चों के सिर में दर्द और उल्टी होने लगी. यह जानकारी लगते ही स्कूल स्टाफ ने बच्चों को आनन-फानन में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज हो रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीताराम ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को फाइलेरिया की दवा वितरित करने के लिए शिविर लगाया गया था. शिविर में 340 स्कूली बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई थी. दवा खाने के एक घंटे बाद 7 बच्चों के सिर में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. इसके बाद प्रधानाचार्य विनय सिंह बिगड़ी हुई हालत में सभी स्कूली बच्चों को लेकर डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे.

सीएमओ ने बताया कि बच्चों को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम सभी का उपचार करने में जुटी हुई है. बच्चों को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है, वैसे खतरे की कोई बात नहीं है. सामन्यता ऐसा देखा जाता है कि जब भी फाइलेरिया की बच्चों को वितरित की जाती है तो कमजोर बच्चे अमूमन बीमार हो जाते हैं. इटावा के उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. यतेंद्र राजपूत ने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाने से केंद्रीय विद्यालय के राखी, यामिनी, स्वेक्षा, तन्वी, नव्या,दिव्यांशी और आराध्या की तबीयत खराब हुई है. बीमार हुए स्कूली बच्चों के परिजन भी जिला अस्पताल में पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें-फाइलेरिया की दवा खाने से 28 बीमार, फुरसतगंज अस्पताल में चल रहा इलाज, सभी बच्चे खतरे से बाहर

इटावाः जिले में स्थित केंद्रीय विद्यालय के 7 बच्चों की शुक्रवार को फाइलेरिया की दवा खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. दवा खाने के बाद बच्चों के सिर में दर्द और उल्टी होने लगी. यह जानकारी लगते ही स्कूल स्टाफ ने बच्चों को आनन-फानन में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज हो रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीताराम ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को फाइलेरिया की दवा वितरित करने के लिए शिविर लगाया गया था. शिविर में 340 स्कूली बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई थी. दवा खाने के एक घंटे बाद 7 बच्चों के सिर में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. इसके बाद प्रधानाचार्य विनय सिंह बिगड़ी हुई हालत में सभी स्कूली बच्चों को लेकर डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे.

सीएमओ ने बताया कि बच्चों को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम सभी का उपचार करने में जुटी हुई है. बच्चों को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है, वैसे खतरे की कोई बात नहीं है. सामन्यता ऐसा देखा जाता है कि जब भी फाइलेरिया की बच्चों को वितरित की जाती है तो कमजोर बच्चे अमूमन बीमार हो जाते हैं. इटावा के उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. यतेंद्र राजपूत ने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाने से केंद्रीय विद्यालय के राखी, यामिनी, स्वेक्षा, तन्वी, नव्या,दिव्यांशी और आराध्या की तबीयत खराब हुई है. बीमार हुए स्कूली बच्चों के परिजन भी जिला अस्पताल में पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें-फाइलेरिया की दवा खाने से 28 बीमार, फुरसतगंज अस्पताल में चल रहा इलाज, सभी बच्चे खतरे से बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.