इटावा (कोटा) : कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र की काली सिंध नदी पर ईआरसीपी परियोजना के तहत पहला बांध बनकर तैयार है. ईआरसीपी के तहत बनकर तैयार नोनेरा एबरा डैम में गेट टेस्टिंग के लिए पानी का भराव किया जा रहा है. 217 मीटर तक पानी भरा जाना है. इसके चलते स्टेट हाइवे-70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
वर्तमान में काली सिंध की ढिबरी की पुलिया पर 3 फीट पानी की चादर चलने लगी है. वहीं, आगामी 5 दिनों के लिए स्टेट हाइवे-70 अवरुद्ध रहेगा. साथ ही इस डैम में गेट टेस्टिंग के लिए भरे जाने वाले पानी के चलते वर्तमान में कोटा-इटावा राजमार्ग पर स्थित ढिबरी की काली सिंध नदी की पुलिया पर करीब 25 फीट पानी हो भरने की संभावना है. बता दें कि जलभराव का काम जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - ERCP के पहले बांध नोनेरा एबरा बांध में गेट की टेस्टिंग आज से, अगले 5 दिन बंद रहेंगे ये स्टेट हाईवे - Nonera Abra Dam Project
ईआरसीपी योजना के तहत तैयार हुए पहले बांध में पानी भराव के नजारे को देखने के लिए भारी संख्या में इटावा से लोग पहुंचे हैं और नोनेरा बांध के नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दुलीचंद और कनिष्ठ अभियंता दीपक चौधरी ने बताया कि आगामी 5 दिनों तक इस बांध में पानी भराव कर टेस्टिंग किया जाना है. बांध में लगाए गए 27 गेट का समय-समय पर टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद इस बांध से पानी की निकासी की जाएगी.
इधर, इटावा के डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि इस बांध में पानी के भराव और टेस्टिंग को लेकर प्रशासन की ओर से पहले में ही आमजनों को अवगत करा दिया गया था. ऐसे में मार्ग अवरुद्ध होने के कारण गाड़ियां पूर्व निर्धारित डायवर्ट रूट से होकर गुजरेंगी.