पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थियों में अब 11वीं में नामांकन को लेकर उत्सुकता है. शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुरूप इस बार से डिग्री कॉलेज और महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी. ऐसे में अब प्रदेश के उच्च विद्यालयों में ही मैट्रिक परीक्षा के सफल विद्यार्थी कक्षा 11वीं के लिए नामांकन दर्ज कराएंगे. ऐसे में समिति की ओर से जो जानकारी मिल रही है. उसके मुताबिक इस बार प्रदेश में 9907 शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट के लिए नामांकन होंगे. इसमें 17 लाख से अधिक सीट भरे जाएंगे.
पास छात्रों का 11वीं में नामांकन की कवायद : बिहार बोर्ड के सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है 11 अप्रैल से एडमिशन के लिए ओएफएसएस पोर्टल खुल जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. ओएफएसएस पोर्टल पर जाकर विद्यार्थी अपने नजदीकी उच्च विद्यालय में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. जो जानकारी मिल रही है पहले राउंड के लिए पोर्टल 11 अप्रैल को खुलेगा और 25 को बंद हो जाएगा.
8 मई तक होगा विद्यालयों का आवंटन : इसके बाद पहले राउंड के लिए विद्यालय का आवंटन 8 मई तक जारी किया जाएगा. 8 मई से 15 मई तक एडमिशन कृपया होगी और फिर 20 मई तक विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इसके बाद सेकंड राउंड के लिए विद्यालय आवंटन और नामांकन की प्रक्रिया चलेगी और पूरी होने के बाद थर्ड राउंड की प्रक्रिया की जाएगी. एडमिशन की प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी और स्पोर्ट्स एडमिशन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी. 5 अगस्त तक शैक्षणिक गतिविधि पूरी तरीके से शुरू कर दिए जाएंगे.
कला संकाय में सबसे ज्यादा सीटें : गौरतलब है कि ओएफएसएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय विद्यार्थी अपने नजदीकी न्यूनतम 10 विद्यालय और अधिकतम 20 विद्यालय का चयन कर सकते हैं. 11वीं में नामांकन के लिए सबसे अधिक कला संकाय में 8.50 लाख से अधिक सीटें हैं. साइंस स्ट्रीम में लगभग 7 लाख सीटें हैं. वाणिज्य संकाय में लगभग डेढ़ लाख से 2 लाख के करीब सीटें हैं. इसके अलावा वोकेशनल कोर्सेज में लगभग 50000 के करीब सीटें हैं.
यह भी पढ़ेंः