ETV Bharat / state

कोडरमा में इंजीनियर को मनचलों ने पीटा, पुलिस स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर की मारपीट - कोडरमा में मारपीट

Engineer assaulted in Koderma. कोडरमा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही कंपनी के इंजीनियर से मारपीट की घटना घटी है. कुछ मनचलों ने तिलैया थाना से चंद कदमों की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस मनचलों की तलाश में जुटी है.

Engineer assaulted in Koderma
Engineer assaulted in Koderma
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 12:58 PM IST

कोडरमा: जिले के करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य कर रही वैसकॉन कंपनी के इंजीनियर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना तिलैया थाना से महज सौ मीटर की दूरी घटी. अचानक से कुछ मनचलों ने हमला कर दिया. जिससे इंजीनियर बुरी तरह घायल हो गया.

मामले की जानकारी देते हुए बिहार के सासाराम निवासी इंजीनियर सुनील कुमार ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ बाजार घूमने निकले थे. जब वे कोडरमा स्टेशन के नजदीक गाड़ी से गुजर रहे थे तो बुलेट पर सवार दो युवक अचानक उनकी गाड़ी के पास आ गए और गाली गलौज शुरू कर दी और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वे मारने की धमकी देने लगे और कार का ओवरटेक कर तिलैया थाना के महज 100 मीटर की दूरी पर हमला बोल दिया.

बताया कि है कि बुलेट सवार दोनो युवक अपने साथ 15-20 अन्य लोगों को साथ में लेकर उनकी गाड़ी के पास पहुंचे और उनके कार का शीसा फोड़ दिया. उन्हें कार से बाहर निकाल कर उनके सर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. हालांकि सूचना पाकर तिलैया थाना से पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस ने घायल इंजीनियर सुनील कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई. सीसीटीवी में मारपीट करने वाले कुछ युवकों का चेहरा भी सामने आया है जिन्हें तलाशने में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः

कोडरमा: जिले के करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य कर रही वैसकॉन कंपनी के इंजीनियर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना तिलैया थाना से महज सौ मीटर की दूरी घटी. अचानक से कुछ मनचलों ने हमला कर दिया. जिससे इंजीनियर बुरी तरह घायल हो गया.

मामले की जानकारी देते हुए बिहार के सासाराम निवासी इंजीनियर सुनील कुमार ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ बाजार घूमने निकले थे. जब वे कोडरमा स्टेशन के नजदीक गाड़ी से गुजर रहे थे तो बुलेट पर सवार दो युवक अचानक उनकी गाड़ी के पास आ गए और गाली गलौज शुरू कर दी और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वे मारने की धमकी देने लगे और कार का ओवरटेक कर तिलैया थाना के महज 100 मीटर की दूरी पर हमला बोल दिया.

बताया कि है कि बुलेट सवार दोनो युवक अपने साथ 15-20 अन्य लोगों को साथ में लेकर उनकी गाड़ी के पास पहुंचे और उनके कार का शीसा फोड़ दिया. उन्हें कार से बाहर निकाल कर उनके सर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. हालांकि सूचना पाकर तिलैया थाना से पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस ने घायल इंजीनियर सुनील कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई. सीसीटीवी में मारपीट करने वाले कुछ युवकों का चेहरा भी सामने आया है जिन्हें तलाशने में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में डिस्पैच शुरू होते ही सेल का टासरा प्रोजेक्ट बना रणक्षेत्र, दो गुटों में जमकर मारपीट

गिरिडीह में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

गिरिडीह के बगोदर में सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट, पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.