ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का किया दौरा, स्टाफ रजिस्टर मंगवाकर कर्मचारियों की ली हाजिरी - कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट

उर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर झालावाड़ में कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया. मंत्री नागर ने प्लांट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए.

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण
कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2024, 7:25 AM IST

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का जायजा

झालावाड़. प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर रविवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उत्पादन निगम के सीएमडी देवेन्द्र श्रृंगी, कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया. मंत्री नागर के साथ मुख्य अभियंता के.एल. मीणा, पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे .

दौरे के दौरान मंत्री ने कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की बारिकीयों को समझा और मौके पर थर्मल अधिकारियों से स्टाफ रजिस्टर मंगवाकर कर्मचारियों का नाम लेकर उनकी हाजिरी ली. ऊर्ज मंत्री हीरालाल नागर ने थर्मल पावर प्लांट की कमियों तथा प्लांट की बॉयलर ट्यूब के फटने से थर्मल यूनिट के बंद होने का कारणों की अधिकारियों से जानकारी ली. बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में उच्च गुणवत्ता वाले कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जिससे भविष्य में विद्युत उत्पादन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाले कोयले की आपूर्ति के बाद प्लांट में फ्लाई एश में भी कमी आएगी ऐसे में फ्लाई ऐश के निस्तारण से भी राहत मिलेगी.

पढ़ें: नितिन गडकरी और सीएम भजनलाल शर्मा का उदयपुर दौरा आज, 17 सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

मंत्री ने कहा कि थर्मल पावर प्लान्ट में पूर्ण क्षमता के साथ उत्पादन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में जो भी तकनीकी खामियां हैं उनको जल्द दूर करने के निर्देश थर्मल अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोलर उर्जा को बढ़ावा देकर सस्ती और सुलभ विद्युत आपूर्ति को भी सुनिश्चित किया जाना है. सोलर उर्जा के माध्यम से कृषि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयास किए जा रहे है.

छात्रों से करेंगे संवाद: इस दौरान उर्जा राज्यमंत्री ने थर्मल की दोनों ईकाईयों के संचालन की सम्पूर्ण जानकारी ली. मंत्री हीरालाल नागर के सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरायता खानपुर में गांव चलो अभियान के तहत विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्राओं से मिलकर संवाद करेंगे.

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का जायजा

झालावाड़. प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर रविवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उत्पादन निगम के सीएमडी देवेन्द्र श्रृंगी, कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया. मंत्री नागर के साथ मुख्य अभियंता के.एल. मीणा, पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे .

दौरे के दौरान मंत्री ने कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की बारिकीयों को समझा और मौके पर थर्मल अधिकारियों से स्टाफ रजिस्टर मंगवाकर कर्मचारियों का नाम लेकर उनकी हाजिरी ली. ऊर्ज मंत्री हीरालाल नागर ने थर्मल पावर प्लांट की कमियों तथा प्लांट की बॉयलर ट्यूब के फटने से थर्मल यूनिट के बंद होने का कारणों की अधिकारियों से जानकारी ली. बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में उच्च गुणवत्ता वाले कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जिससे भविष्य में विद्युत उत्पादन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाले कोयले की आपूर्ति के बाद प्लांट में फ्लाई एश में भी कमी आएगी ऐसे में फ्लाई ऐश के निस्तारण से भी राहत मिलेगी.

पढ़ें: नितिन गडकरी और सीएम भजनलाल शर्मा का उदयपुर दौरा आज, 17 सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

मंत्री ने कहा कि थर्मल पावर प्लान्ट में पूर्ण क्षमता के साथ उत्पादन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में जो भी तकनीकी खामियां हैं उनको जल्द दूर करने के निर्देश थर्मल अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोलर उर्जा को बढ़ावा देकर सस्ती और सुलभ विद्युत आपूर्ति को भी सुनिश्चित किया जाना है. सोलर उर्जा के माध्यम से कृषि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयास किए जा रहे है.

छात्रों से करेंगे संवाद: इस दौरान उर्जा राज्यमंत्री ने थर्मल की दोनों ईकाईयों के संचालन की सम्पूर्ण जानकारी ली. मंत्री हीरालाल नागर के सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरायता खानपुर में गांव चलो अभियान के तहत विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्राओं से मिलकर संवाद करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.