मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: शासन की जमीन पर कुछ लोगों ने सालों से जेल रोड इलाके में कब्जा जमा रखा था. प्रशासन की टीम लगातार कब्जाधारियों को जगह खाली करने के लिए कह रही थी. तमाम कोशिशों के बाद भी लोग कब्जा छोड़ने के तैयार नहीं थे. आखिरकार प्रशासन ने नोटिस और चेतावनी देने बाद सरकार जमीन पर किया गया कब्जा हटा दिया गया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.
कब्जे पर चला बुलडोजर: जिन लोगों ने जमीन पर कब्जा किया था उन लोगों ने वहां पर पर अपने घर बना लिए थे. शासन की ओर से उनको कई बार हटने के लिए कहा गया. तमाम कोशिश के बाद भी वो कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद चैनपुर एसडीएम लिंगराज और तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस टीम के साथ बुलडोजर पहुंची. टीम ने एक एक कर सभी कब्जों को जमीदोज कर दिया. एसडीए ने कहा कि आगे भी आने वाले दिनों में अतिक्रमण पर एक्शन जारी रहेगा. एसडीएम और तहसीलदार ने लोगों को कहा कि सरकार जमीन पर कब्जा कर मकान बनाना गैरकानूनी है.
शहर में जहां कहीं भी अवैध कब्जा किया जाएगा वहां पर एक्शन लिया जाएगा. हमने पहले उनको सूचना दे थी पर वो मकान खाली कर नहीं हटे जिसके बाद कार्रवाई की गई. :लिंगराज, एसडीएम
कब्जा करने वालों को चेतावनी: प्रशासन की सख्ती के बाद अवैध कब्जा करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. प्रसासन ने भी अतिक्रमण हटाने से पहले पूरी तैयारी कर ली थी. कब्जाधारी कोई हंगामा न खड़ा कर दें इससे निपटने के लिए भारी पुलिस भी तैनात कर दिया गया था.