ETV Bharat / state

पुलिस एनकाउंटर में एक शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, गंभीर घायल - POLICE AND MISCREANTS ENCOUNTER

पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया.

Police encounter in Rishikesh
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2024, 10:43 AM IST

ऋषिकेश: डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हुई. घटना में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक 315 बोर का देसी तमंचा जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बैरियर पर पुलिस के रोके जाने पर बाइक सवार बदमाश रुके नहीं और फरार होने लगे. पुलिस टीम भी बदमाशों का पीछा करने लगी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में पुलिस बदमाश को लेकर डोईवाला राजकीय चिकित्सालय पहुंची, जहां हालत गंभीर होने की वजह से बदमाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान अजय सिंह, एसपी देहात जया बलूनी और अन्य अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. इसके बाद सभी अधिकारी अस्पताल में घायल बदमाश से भी मिले. बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर, निवासी गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. बदमाश के खिलाफ थाना गंगोह में गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत हैं.

बदमाश पर देहरादून में थाना रायपुर थाना पटेल नगर थाना क्लेमेंटटाउन में पशु क्रूरता गोकशी के मुकदमे भी दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान बदमाश से एक मोटरसाइकिल 315 बोर का देसी तमंचा एक जिंदा खोखा और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि उपचार के बाद बदमाश को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. बदमाश किस मंसूबे से जनपद में प्रवेश कर रहा था, इसके बारे में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-रुद्रपुर: पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल

ऋषिकेश: डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हुई. घटना में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक 315 बोर का देसी तमंचा जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बैरियर पर पुलिस के रोके जाने पर बाइक सवार बदमाश रुके नहीं और फरार होने लगे. पुलिस टीम भी बदमाशों का पीछा करने लगी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में पुलिस बदमाश को लेकर डोईवाला राजकीय चिकित्सालय पहुंची, जहां हालत गंभीर होने की वजह से बदमाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान अजय सिंह, एसपी देहात जया बलूनी और अन्य अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. इसके बाद सभी अधिकारी अस्पताल में घायल बदमाश से भी मिले. बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर, निवासी गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. बदमाश के खिलाफ थाना गंगोह में गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत हैं.

बदमाश पर देहरादून में थाना रायपुर थाना पटेल नगर थाना क्लेमेंटटाउन में पशु क्रूरता गोकशी के मुकदमे भी दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान बदमाश से एक मोटरसाइकिल 315 बोर का देसी तमंचा एक जिंदा खोखा और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि उपचार के बाद बदमाश को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. बदमाश किस मंसूबे से जनपद में प्रवेश कर रहा था, इसके बारे में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-रुद्रपुर: पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.