ETV Bharat / state

10 हजार के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शातिर घायल - POLICE ENCOUNTER IN DEHRADUN

देहरादून में इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया.

Encounter between miscreants and police in Dehradun
देहरादून में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2024, 9:17 AM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र में बीती रात सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. लेकिन शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.सूचना मिलने के बाद एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

जानकारी के अनुसार बीते देर रात थाना प्रेमनगर की चौकी झाझरा में सिंहनीवाला में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक बाइक सवार युवक चेकिंग को देखकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए सहसपुर की तरफ भाग गया. चौकी झाझरा पुलिस ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और सभी चेक पोस्ट को चेकिंग के लिए अलर्ट करते हुए घटना के मद्देनजर जनपद की सीमाएं सील कर सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी की गई.

मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर घायल (Video-ETV Bharat)

जिसके बाद पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास हुई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा राउंड और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई. एसएसपी अजय सिंह ने सूचना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया.एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश युसुफ पर थाना प्रेमनगर में 10 हजार रुपए का इनाम है. जोकि गौकशी के अपराध में वांछित है, जिसके खिलाफ थाना प्रेमनगर में गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 में मुकदमा दर्ज है. साथ ही बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी की जा रही है और बदमाश लंबे समय से गौकशी के अपराधों में शामिल रहा है.

बता दें 2 मार्च 2024 को नंदा की चौकी, प्रेमनगर स्थित पुल के नीचे नदी में अज्ञात व्यक्तियों ने 2 गायों को काट कर मार दिया था. जिसके सम्बंध में उपनिरीक्षक जगमोहन की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने जानकारी जुटाई. जिसमें पता चला कि घटना में 5 आरोपी नावेद अहमद ,सोहबान, अब्दुल नियाज,सोहबान और युसूफ शामिल हैं. पुलिस टीम ने 22 अगस्त को घटना में शामिल एक आरोपी अब्दुल नियाज को नंदा की चौकी स्थित शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया. घटना में शामिल अन्य आरोपियों रईस, युसूफ और सौहबान के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया. जिसके बाद सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी गई. जिसके बाद 4 अक्टूबर को घटना में शामिल एक अन्य आरोपी सोहबान को जालंधर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटना में शामिल एक अन्य आरोपी नावेद अहमद ने पहले ही कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली. फरार चल रहे आरोपी युसुफ पर 10,000 का ईनाम घोषित किया गया था.

पढ़ें-हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शातिर घायल

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र में बीती रात सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. लेकिन शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.सूचना मिलने के बाद एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

जानकारी के अनुसार बीते देर रात थाना प्रेमनगर की चौकी झाझरा में सिंहनीवाला में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक बाइक सवार युवक चेकिंग को देखकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए सहसपुर की तरफ भाग गया. चौकी झाझरा पुलिस ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और सभी चेक पोस्ट को चेकिंग के लिए अलर्ट करते हुए घटना के मद्देनजर जनपद की सीमाएं सील कर सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी की गई.

मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर घायल (Video-ETV Bharat)

जिसके बाद पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास हुई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा राउंड और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई. एसएसपी अजय सिंह ने सूचना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया.एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश युसुफ पर थाना प्रेमनगर में 10 हजार रुपए का इनाम है. जोकि गौकशी के अपराध में वांछित है, जिसके खिलाफ थाना प्रेमनगर में गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 में मुकदमा दर्ज है. साथ ही बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी की जा रही है और बदमाश लंबे समय से गौकशी के अपराधों में शामिल रहा है.

बता दें 2 मार्च 2024 को नंदा की चौकी, प्रेमनगर स्थित पुल के नीचे नदी में अज्ञात व्यक्तियों ने 2 गायों को काट कर मार दिया था. जिसके सम्बंध में उपनिरीक्षक जगमोहन की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने जानकारी जुटाई. जिसमें पता चला कि घटना में 5 आरोपी नावेद अहमद ,सोहबान, अब्दुल नियाज,सोहबान और युसूफ शामिल हैं. पुलिस टीम ने 22 अगस्त को घटना में शामिल एक आरोपी अब्दुल नियाज को नंदा की चौकी स्थित शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया. घटना में शामिल अन्य आरोपियों रईस, युसूफ और सौहबान के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया. जिसके बाद सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी गई. जिसके बाद 4 अक्टूबर को घटना में शामिल एक अन्य आरोपी सोहबान को जालंधर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटना में शामिल एक अन्य आरोपी नावेद अहमद ने पहले ही कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली. फरार चल रहे आरोपी युसुफ पर 10,000 का ईनाम घोषित किया गया था.

पढ़ें-हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शातिर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.