ETV Bharat / state

पुलिस और साइबर ठगों के बीच मुठभेड़, एक ठग को लगी गोली - Encounter with cyber thugs

डीग जिले में गांव में दबिश देने गई पुलिस पर साइबर ठगों ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक ठग को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस और साइबर ठगों के बीच मुठभेड़
पुलिस और साइबर ठगों के बीच मुठभेड़ (ETV Bharat Deeg)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 9:36 PM IST

डीग : जिले के कामां थाना इलाके में साइबर ठग और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में एक साइबर ठग के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो साइबर ठगों को पकड़ लिया है. साइबर ठगों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिसकर्मियों ने खेत में लेटकर अपनी जान बचाई.

कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि ठगी की एक शिकायत की जब लोकेशन ट्रेस की गई, तो उसकी लोकेशन जिले के बोलखेड़ा गांव निकली. इसके बाद पुलिस टीम गांव से आगे सड़क पर पहुंची, जहां सड़क के किनारे दो व्यक्ति मोबाइल चलाते नजर आए, जो पुलिस की गाड़ी देखकर खेतों की तरफ भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से उतरकर दोनों का पीछा किया. इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया. इस पर पुलिसकर्मियों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने ठगी के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, करोड़ों की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड है आरोपी - Cyber fraud

पुलिस ने की जवाबी फायरिंग : इसेक बाद SHO की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई. पुलिसकर्मियों ने दोनों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. SHO ने अपनी पिस्टल से कुल 5 फायर किए. पूछताछ में घायल आरोपी ने अपना नाम साकिर मोहम्मद (19) निवासी बोलखेड़ा गांव बताया है. ठगों की तलाशी लेने पर 3 मोबाइल, 2 चेक बुक, 3 फर्जी ATM, 1 फर्जी सिम कार्ड, स्वाइप मशीन और 1260 रुपए नकद मिले. दूसरे आरोपी ने अपना नाम साबू (22) निवासी बोलखेड़ा गांव बताया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

डीग : जिले के कामां थाना इलाके में साइबर ठग और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में एक साइबर ठग के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो साइबर ठगों को पकड़ लिया है. साइबर ठगों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिसकर्मियों ने खेत में लेटकर अपनी जान बचाई.

कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि ठगी की एक शिकायत की जब लोकेशन ट्रेस की गई, तो उसकी लोकेशन जिले के बोलखेड़ा गांव निकली. इसके बाद पुलिस टीम गांव से आगे सड़क पर पहुंची, जहां सड़क के किनारे दो व्यक्ति मोबाइल चलाते नजर आए, जो पुलिस की गाड़ी देखकर खेतों की तरफ भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से उतरकर दोनों का पीछा किया. इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया. इस पर पुलिसकर्मियों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने ठगी के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, करोड़ों की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड है आरोपी - Cyber fraud

पुलिस ने की जवाबी फायरिंग : इसेक बाद SHO की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई. पुलिसकर्मियों ने दोनों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. SHO ने अपनी पिस्टल से कुल 5 फायर किए. पूछताछ में घायल आरोपी ने अपना नाम साकिर मोहम्मद (19) निवासी बोलखेड़ा गांव बताया है. ठगों की तलाशी लेने पर 3 मोबाइल, 2 चेक बुक, 3 फर्जी ATM, 1 फर्जी सिम कार्ड, स्वाइप मशीन और 1260 रुपए नकद मिले. दूसरे आरोपी ने अपना नाम साबू (22) निवासी बोलखेड़ा गांव बताया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.