ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बिहटा का बिंदौल इलाका, पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ - Patna Police - PATNA POLICE

Encounter In Bihta: पटना के बिहटा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर है. पटना पश्चिम के सिटी एसपी सरथ आरएस ने बताया कि ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर इनके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया है.

Encounter in Bihta
बिहटा में मुठभेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2024, 10:36 AM IST

पटना: सोमवार देर रात पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र का बिंदौल इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर कई राउंड फायरिंग की है. असल में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा और स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम जब गांव पहुंची तो पुलिस को देखते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

बिहटा पुलिस और बदमाशों में गोलीबारी: जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपराधियों पर जमकर फायरिंग की. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी अपराधी फरार हो गए लेकिन पुलिस ने मौके से तीन बाइक, एक देसी कट्टा, एक देसी रायफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है. घटना के बाद भी बिहटा पुलिस बिंदौल गांव में कैंप कर रही है और फरार अपराधियों की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है.

पटना पश्चिम के सिटी एसपी सरथ आरएस (ETV Bharat)

क्या बोले सिटी एसपी?: इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए पटना पश्चिमी एसपी सरथ आरएस ने बताया कि 30 सितंबर की देर रात अपराधियों के घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने की गुप्त सूचना बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौर इलाके से मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने घटना स्थल को घेरकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उधर से गोलीबारी शुरू हो गई. जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड गोली चलाई है. इस गोलीबारी में किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ.

"बिहटा थानांतर्गत बिंदौर क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार के साथ इकट्टा होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की कार्रवाई की गई. पुलिस टीम को देखकर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी 5 राउंड फायरिंग की."- सरथ आरएस, सिटी एसपी, पटना पश्चिम

ये भी पढ़ें: बिहटा में बालू के अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 19 लोग गिरफ्तार, 11 नाव जब्त - sand mafia

पटना: सोमवार देर रात पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र का बिंदौल इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर कई राउंड फायरिंग की है. असल में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा और स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम जब गांव पहुंची तो पुलिस को देखते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

बिहटा पुलिस और बदमाशों में गोलीबारी: जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपराधियों पर जमकर फायरिंग की. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी अपराधी फरार हो गए लेकिन पुलिस ने मौके से तीन बाइक, एक देसी कट्टा, एक देसी रायफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है. घटना के बाद भी बिहटा पुलिस बिंदौल गांव में कैंप कर रही है और फरार अपराधियों की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है.

पटना पश्चिम के सिटी एसपी सरथ आरएस (ETV Bharat)

क्या बोले सिटी एसपी?: इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए पटना पश्चिमी एसपी सरथ आरएस ने बताया कि 30 सितंबर की देर रात अपराधियों के घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने की गुप्त सूचना बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौर इलाके से मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने घटना स्थल को घेरकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उधर से गोलीबारी शुरू हो गई. जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड गोली चलाई है. इस गोलीबारी में किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ.

"बिहटा थानांतर्गत बिंदौर क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार के साथ इकट्टा होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की कार्रवाई की गई. पुलिस टीम को देखकर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी 5 राउंड फायरिंग की."- सरथ आरएस, सिटी एसपी, पटना पश्चिम

ये भी पढ़ें: बिहटा में बालू के अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 19 लोग गिरफ्तार, 11 नाव जब्त - sand mafia

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.