अनूपगढ़ : जनता जल योजना के कर्मचारियों का आंदोलन पिछले 35 दिनों से लगातार जारी है. कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक ओर वाटर वर्क्स परिसर में धरना दिए हुए हैं, वहीं 9 दिनों से 5 कर्मचारी आमरण अनशन पर भी बैठे हैं. मंगलवार को कर्मचारियों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बाजार में भीख भी मांगी.
जनता जल योजना कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ताराचंद ने बताया कि 35 दिनों से आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है. आंदोलन के कारण कर्मचारियों को मानदेय तक नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. मानदेय नहीं मिलने से उन्हें अपने घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो वे सच में भीख मांगने पर विवश हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- जनता जल योजना के कर्मचारियों का सुनवाई नहीं होने से टूटा सब्र, आत्मदाह की दी चेतावनी
अधिकारियों ने दिए बिस्किट और 50 रुपए : जिलाध्यक्ष ताराचंद ने बताया कि आज कर्मचारियों ने भीख मांगकर सरकार को जगाने की कोशिश की है. उन्होंने जलदाय विभाग से भीख मांगने की शुरुआत की, लेकिन अधिकारियों ने भीख मांगने वाले कर्मचारियों को बिस्कुट और 50 रुपए दे दिए, जिससे कर्मचारी खफा हो गए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि कटोरे में भीख डाल दी.
एडीएम को सौंपा ज्ञापन : मुख्य बाजार और जलदाय विभाग में भीख मांगने के बाद कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम ओमप्रकाश सहारण को अपनी तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. एडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उनकी मांगों को लगातार उच्च अधिकारीयों तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही सरकार के स्तर पर इस समस्या का हल निकलने की उम्मीद है. बता दें कि आंदोलनरत कर्मचारी पहले भी कई तरह से प्रदर्शन कर चुके हैं. पिछले दिनों कर्मचारियों ने बूट पॉलिश कर, हस्ताक्षर अभियान चलाकर, पीपे बजाकर, रैली निकालकर और दंडवत कर भी प्रदर्शन किया था.