ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में हाथियों का तांडव, ग्रामीणों में हड़कंप

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 11 हाथियों का दल अब भी घूम रहा है. हाथियों ने कई किसानों की फसल बर्बाद कर दी है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Elephants rampage in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ में हाथी (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: केल्हारी सर्किल के शिवपुर क्षेत्र में हाथियों के एक बड़े झुंड ने ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मचा दिया है. बीती रात करीब 2 बजे से हाथियों का झुंड 2 गांवों में उत्पात मचा चुका है. हाथियों ने बैरागी गांव से निकलते हुए शिवगढ़ मरौटोला में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. हाथियों का झुंड कक्ष क्रमांक 893 से होते हुए बीट कछौड़ (कक्ष क्रमांक 895, 896) में पहुंचा. वहां से बैरागी के पास स्थित भूईहरी में हाथियों का दल विश्राम कर रहा है.

हाथियों ने कई हेक्टेयर फसल को किया नष्ट: ग्रामीणों के अनुसार हाथी दल ने कई हेक्टेयर फसलों को नष्ट कर दिया है. 11हाथियों के इस दल ने जहां-जहां विचरण किया, वहां के किसानों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया. धान की फसलें बर्बाद हो गईं. 6 किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

मुनादी जारी, ग्रामीणों को चेतावनी: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने आसपास के ग्राम बैरागी, शिवपुर और देवरा के ग्रामीणों को मुनादी कर आगाह किया है कि वे जंगल की ओर ना जाएं. वन विभाग ने चेतावनी दी है कि हाथियों के अगले संभावित गंतव्य बैरागी, शिवपुर, देवरा और शिवगढ़ हो सकते हैं. ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें और सतर्क रहे.

Elephants rampage in Manendragarh
एमसीबी में हाथियों का दल (ETV Bharat Chhattisgarh)

वन विभाग सतर्क, हाथियों की निगरानी: रेंजर रघुराज सिंह के अनुसार, हाथियों का यह दल फिलहाल कछौड़ बीट के भूईहरी इलाके के जंगलों में घूम रहा है. यहां का घना जंगल हाथियों के लिए उपयुक्त आवासीय क्षेत्र है, जिससे वे यहां काफी आराम से समय बिता रहे हैं. हाथियों के दल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग का अमला तैनात है. विभाग इस बात का विशेष ध्यान रख रहा है कि कोई ग्रामीण या वन्यजीव इस स्थिति में किसी दुर्घटना का शिकार न हो. वन विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा है और हाथियों के दल की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

मनेंद्रगढ़ में 11 हाथियों का दल, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
बालोद में दंतैल हाथी का उत्पात, फसलों को पहुंचा रहा नुकसान, वन विभाग अलर्ट
छत्तीसगढ़ के इस जंगल में हाथियों की संख्या पहुंची 100 पार, वन विभाग के साथ ग्रामीणों को भी टेंशन - Korba Elephants

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: केल्हारी सर्किल के शिवपुर क्षेत्र में हाथियों के एक बड़े झुंड ने ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मचा दिया है. बीती रात करीब 2 बजे से हाथियों का झुंड 2 गांवों में उत्पात मचा चुका है. हाथियों ने बैरागी गांव से निकलते हुए शिवगढ़ मरौटोला में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. हाथियों का झुंड कक्ष क्रमांक 893 से होते हुए बीट कछौड़ (कक्ष क्रमांक 895, 896) में पहुंचा. वहां से बैरागी के पास स्थित भूईहरी में हाथियों का दल विश्राम कर रहा है.

हाथियों ने कई हेक्टेयर फसल को किया नष्ट: ग्रामीणों के अनुसार हाथी दल ने कई हेक्टेयर फसलों को नष्ट कर दिया है. 11हाथियों के इस दल ने जहां-जहां विचरण किया, वहां के किसानों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया. धान की फसलें बर्बाद हो गईं. 6 किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

मुनादी जारी, ग्रामीणों को चेतावनी: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने आसपास के ग्राम बैरागी, शिवपुर और देवरा के ग्रामीणों को मुनादी कर आगाह किया है कि वे जंगल की ओर ना जाएं. वन विभाग ने चेतावनी दी है कि हाथियों के अगले संभावित गंतव्य बैरागी, शिवपुर, देवरा और शिवगढ़ हो सकते हैं. ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें और सतर्क रहे.

Elephants rampage in Manendragarh
एमसीबी में हाथियों का दल (ETV Bharat Chhattisgarh)

वन विभाग सतर्क, हाथियों की निगरानी: रेंजर रघुराज सिंह के अनुसार, हाथियों का यह दल फिलहाल कछौड़ बीट के भूईहरी इलाके के जंगलों में घूम रहा है. यहां का घना जंगल हाथियों के लिए उपयुक्त आवासीय क्षेत्र है, जिससे वे यहां काफी आराम से समय बिता रहे हैं. हाथियों के दल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग का अमला तैनात है. विभाग इस बात का विशेष ध्यान रख रहा है कि कोई ग्रामीण या वन्यजीव इस स्थिति में किसी दुर्घटना का शिकार न हो. वन विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा है और हाथियों के दल की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

मनेंद्रगढ़ में 11 हाथियों का दल, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
बालोद में दंतैल हाथी का उत्पात, फसलों को पहुंचा रहा नुकसान, वन विभाग अलर्ट
छत्तीसगढ़ के इस जंगल में हाथियों की संख्या पहुंची 100 पार, वन विभाग के साथ ग्रामीणों को भी टेंशन - Korba Elephants
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.