ETV Bharat / state

मरवाही में हाथियों का आतंक, जंगल से लगे गांवों में पहुंचे, बर्बाद की फसल - Elephants In Marwahi

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 11, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 12:45 PM IST

Elephants In Marwahi मरवाही वनमंडल में दो हाथी लगातार घूम रहे हैं. हाथी जंगल से लगे पास के गांवों में भी पहुंच जा रहे हैं और किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. Marwahi forest range

ELEPHANTS IN MARWAHI
मरवाही में हाथियों का आतंक (ETV Bharat Chhattisgarh)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पिछले कुछ दिनों से दो हाथी मध्यप्रदेश की सीमा से होते हुए छत्तीसगढ़ के मरवाही रेंज में घुस गए हैं. हाथी घुसरिया बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 2051 में घूम रहे हैं. महीनेभर से दोनों हाथी दिन में आराम करते हैं उसके बाद देर शाम को पहाड़ से उतरकर जंगल से लगे चिचगोहना, कुम्हारी घुसरिया समेत कई गांवों में उत्पात मचा रहे हैं.

गांव पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहे हाथी: दोनों हाथियों में से एक हाथी एक दांत वाला है और दूसरा हाथी दो दांत वाला हैं. इन दोनों हाथियों से मरवाही के ग्रामीण परेशान है. हाथियों से अपनी फसल को बचाने ग्रामीणों को रात में जागरण करना पड़ रहा है. सोमवार शाम को दोनों हाथी एक बार फिर गांव के पास पहुंच गए. अंधेरा होते ही हाथियों ने घुसरिया गांव के मंजीदटोला से चिचगोहना गांव में धान की फसल खा ली. बार बार फसल के नुकसान होने से ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है.

हाथियों के सामने वन विभाग लाचार: इधर वन विभाग भी हाथियों के मामले में लाचार बना हुआ है. हाथियों से निपटने के लिए कोई भी उपाय नहीं है. वन विभाग के कर्मचारी हाथियों की सिर्फ निगरानी करने में ही सक्षम हैं. हाथियों का रास्ता जिस ओर होता है उस तरफ पड़ने वाले गांवों में मुनादी कर हाथियों से सतर्क रहने की जानकारी दी जाती है. लेकिन ग्रामीणों की फसलों को हाथियों से बचाने कोई बड़ा प्रयास नहीं हो पाता.

जारी है हाथियों का आतंक, तीन साल में 260 लोग गंवा चुके हैं जान - Terror of elephants in chhattisgarh
हाईवे पर हाथी ने मचाया उत्पात, बाइक को कुचला भारी वाहनों को धकेला, सड़क पर लगा जाम - Elephant havoc on Korba
रायगढ़ में नहीं खत्म हो रहा एलिफेंट टेरर, हाथी ने एक नाबालिग लड़के को कुचला - ELEPHANT ATTACK IN RAIGARH

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पिछले कुछ दिनों से दो हाथी मध्यप्रदेश की सीमा से होते हुए छत्तीसगढ़ के मरवाही रेंज में घुस गए हैं. हाथी घुसरिया बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 2051 में घूम रहे हैं. महीनेभर से दोनों हाथी दिन में आराम करते हैं उसके बाद देर शाम को पहाड़ से उतरकर जंगल से लगे चिचगोहना, कुम्हारी घुसरिया समेत कई गांवों में उत्पात मचा रहे हैं.

गांव पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहे हाथी: दोनों हाथियों में से एक हाथी एक दांत वाला है और दूसरा हाथी दो दांत वाला हैं. इन दोनों हाथियों से मरवाही के ग्रामीण परेशान है. हाथियों से अपनी फसल को बचाने ग्रामीणों को रात में जागरण करना पड़ रहा है. सोमवार शाम को दोनों हाथी एक बार फिर गांव के पास पहुंच गए. अंधेरा होते ही हाथियों ने घुसरिया गांव के मंजीदटोला से चिचगोहना गांव में धान की फसल खा ली. बार बार फसल के नुकसान होने से ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है.

हाथियों के सामने वन विभाग लाचार: इधर वन विभाग भी हाथियों के मामले में लाचार बना हुआ है. हाथियों से निपटने के लिए कोई भी उपाय नहीं है. वन विभाग के कर्मचारी हाथियों की सिर्फ निगरानी करने में ही सक्षम हैं. हाथियों का रास्ता जिस ओर होता है उस तरफ पड़ने वाले गांवों में मुनादी कर हाथियों से सतर्क रहने की जानकारी दी जाती है. लेकिन ग्रामीणों की फसलों को हाथियों से बचाने कोई बड़ा प्रयास नहीं हो पाता.

जारी है हाथियों का आतंक, तीन साल में 260 लोग गंवा चुके हैं जान - Terror of elephants in chhattisgarh
हाईवे पर हाथी ने मचाया उत्पात, बाइक को कुचला भारी वाहनों को धकेला, सड़क पर लगा जाम - Elephant havoc on Korba
रायगढ़ में नहीं खत्म हो रहा एलिफेंट टेरर, हाथी ने एक नाबालिग लड़के को कुचला - ELEPHANT ATTACK IN RAIGARH
Last Updated : Jun 11, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.