हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में अक्सर जंगली जानवरों का आवागमन देखने को मिलता रहता है. राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में कभी भी वन्यजीव घूमते हुए मिल जाएंगे, जिससे लोग काफी डरे हुए रहते हैं. ऐसा ही नजारा बुधवार 14 फरवरी को भी देखने को मिला, जब मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर हाथी पर पड़ी.
दरअसल, हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में बुधवार सुबह जब लोग घर से टहलने के लिए निकले तो सड़क पर जाते ही उनका सामना हाथी से हो गया. गजराज भी ज्वालापुर की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. गजराज को रिहायशी इलाके में मॉर्निंग वॉक करता देख लोगों की सांसें अटक गई. उन्होंने तत्काल वन विभाग की टीम को फोन किया.
पढ़ें- श्रीनगर बेस अस्पताल परिसर में घुसा गुलदार, लोगों के उड़े होश, सीसीटीवी में हुआ कैद
हाथी आने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक रोककर हाथी को जंगल की तरफ भेजा. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के वन क्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सुबह 6:00 बजे के करीब हाथी के ज्वालापुर में सड़क पर आ जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को करीब एक घंटे के बाद जंगल की ओर भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि हाथी राजाजी पार्क के जंगलों से होकर ज्वालापुर की साइड आ गया था, जिसके बाद गुरुकुल की ओर श्यामपुर के जंगलों में हाथी को भेज दिया गया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि जंगल के साथ सटा होने के कारण हरिद्वार में हाथी काफी दिखाई देते हैं, जिसके लिए उन्होंने हर चौकी पर क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है, जो लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रहती हैं.