ETV Bharat / state

ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर आ धमका हाथी, गाड़ियों के पहिये हुए जाम, वीडियो आया सामने - Elephant on Haridwar Rishikesh NH - ELEPHANT ON HARIDWAR RISHIKESH NH

Elephant on Haridwar Rishikesh NH ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाली फार्म पर हाथी की चहलकदमी देखी गई. हाथी के आने से गाड़ियों के पहिये थमे रहे.

Elephant on Haridwar Rishikesh NH
ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर आ धमका हाथी (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 10:23 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 10:54 PM IST

ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर आ धमका हाथी (VIDEO-ETV Bharat)

ऋषिकेश: हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर नेपाली फार्म के पास हाथी आने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. हाथी को देखने के लिए कुछ लोग उत्सुक नजर आए तो कई डरकर भागने लगे. हाईवे पर कुछ देर चहलकदमी करने के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया. हालांकि, हाथी के हाईवे पर आने की यह पहली घटना नहीं है. पहले भी अक्सर कई बार हाथी हाईवे पर आ चुका है.

मंगलवार सुबह दिल्ली-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर नेपाली फार्म चौराहे के पास हाथी की चहलकदमी ने गाड़ियों के पहिये जाम कर दिए. कुछ देर बाद हाथी वापस जंगल की ओर जला गया. लेकिन दोपहर बाद हाथी हाईवे पर फिर आ धमका. हाथी की लगातार हो रही चहलकदमी से स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं. डर इस बात का भी है कि कहीं हाथी उन पर हमला न कर दे.

बाइक से डोईवाला जा रहे राजेंद्र सिंह ने बताया कि हाथी को हाईवे पर देखकर एक बार तो उनकी सांस ही अटक गई थी. लेकिन हाथी कुछ ही मिनट में जंगल की तरफ लौट गया. टेंपो ड्राइवर रियाज अहमद ने बताया कि हाथी को देखने के लिए लोगों की पुल पर भारी भीड़ जला हो गई. जो बड़े खतरे को न्योता दे रहे थी. वन विभाग को हाथी पर नजर रखकर उसे जंगल से बाहर न आने वाली व्यवस्था करनी चाहिए.

बता दें कि हाथी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः अपने ही 'घर' में घट रही हाथियों की संख्या, शिकारी नहीं बल्कि ये है वजह

ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर आ धमका हाथी (VIDEO-ETV Bharat)

ऋषिकेश: हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर नेपाली फार्म के पास हाथी आने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. हाथी को देखने के लिए कुछ लोग उत्सुक नजर आए तो कई डरकर भागने लगे. हाईवे पर कुछ देर चहलकदमी करने के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया. हालांकि, हाथी के हाईवे पर आने की यह पहली घटना नहीं है. पहले भी अक्सर कई बार हाथी हाईवे पर आ चुका है.

मंगलवार सुबह दिल्ली-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर नेपाली फार्म चौराहे के पास हाथी की चहलकदमी ने गाड़ियों के पहिये जाम कर दिए. कुछ देर बाद हाथी वापस जंगल की ओर जला गया. लेकिन दोपहर बाद हाथी हाईवे पर फिर आ धमका. हाथी की लगातार हो रही चहलकदमी से स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं. डर इस बात का भी है कि कहीं हाथी उन पर हमला न कर दे.

बाइक से डोईवाला जा रहे राजेंद्र सिंह ने बताया कि हाथी को हाईवे पर देखकर एक बार तो उनकी सांस ही अटक गई थी. लेकिन हाथी कुछ ही मिनट में जंगल की तरफ लौट गया. टेंपो ड्राइवर रियाज अहमद ने बताया कि हाथी को देखने के लिए लोगों की पुल पर भारी भीड़ जला हो गई. जो बड़े खतरे को न्योता दे रहे थी. वन विभाग को हाथी पर नजर रखकर उसे जंगल से बाहर न आने वाली व्यवस्था करनी चाहिए.

बता दें कि हाथी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः अपने ही 'घर' में घट रही हाथियों की संख्या, शिकारी नहीं बल्कि ये है वजह

Last Updated : Aug 20, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.